ब्यूटी

ये मॉइश्चराइजर्स हैं आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कई अन्य बॉलीवुड डीवा की ग्लोइंग स्किन का राज

Megha Sharma  |  Apr 5, 2023
alia bhatt

मैंने थोड़ी स्टॉकिंग की और अब मुझे आखिरकार बॉलीवुड टाउन की डीवा के बेस्ट सीक्रेट्स पता चल गए हैं। जी हां मैं बॉलीवुड एक्ट्रेस की ग्लोइंग स्किन के राज के बारे में बात कर रही हूं जो हेक्टिक डे में भी उनकी स्किन के ग्लो को बनाए रखता है। साथ ही आपको बता दें कि उनकी तरह ग्लोइंग स्किन पाना इतना मुश्किल नहीं है और आप भी ये लुक आसानी से पा सकती हैं। जी हां, इसके लिए आपको अपनी त्वचा पर नियमित रूप से स्किनकेयर प्रोडक्ट्स लगाती है। इस वजह से हम यहां आपके लिए उन मॉइश्चराइजर्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

प्रियंका चोपड़ा जोनस

दोनों PC और DP के बीच कुछ सामान्य है। वो है दोनों का ऑगस्टिन बेडर रिच क्रीम के लिए प्यार। यह लश, बटरी सॉफ्ट मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और साथ ही स्किन को एजिंग से बचाने में मदद करता है। यह झुर्रियों और फॉरहेड पर होने वाली सैगिंग को रोकने में मदद करता है। वैसे तो यह यह ड्राय, डिहाइड्रेटिड स्किन के लिए जाना जाता है लेकिन ध्यान रखें इस क्रीम में कई गुण हैं और यह स्किन पर थोड़ी हेवी फील हो सकती है। हालांकि, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको लाइट, जेल आदि फॉर्मुलेशन की क्रीम लगानी चाहिए।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण 82°E की अश्वगंधा बाउंस रेजुविनेटिंग मॉइश्चराइजर लगाना बहुत पसंद करती हैं। इसमें अश्वगंधा के साथ-साथ सोडियम हाइलूरोनेट है। अश्वगंधा एक आयुर्वेदिक इंग्रीडिएंट है जो स्किन को बेहतर बनाने में मदद करता है और साथ ही पर्यावरण में मौजूद अशुद्धियों से स्किन को बचाता है। यह क्रीम स्किन में अंदर तक जाती है और स्किन को गहराई से हाइड्रेट करती है और इससे आपको हेल्दी ग्लोइंग स्किन मिलती है।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की इन माय डिफेंस क्रीम फेवरिट है। इसमें सेरामाइड्स हैं जो स्किन को रिपेयर करते हैं और साथ ही स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। जितना स्ट्रॉन्ग आपका बेरियर होगा, उतनी ही स्वस्थ आपकी स्किन होगी। यह लाइटवेट है, नॉन ग्रीसी फॉर्मुला है और साथ ही यह स्किन को शांत करता है और आराम पहुंचाता है। यह वीगन है और क्रूएलिटी फ्री है।

सोनम कपूर अहूजा

सोनम कपूर इरिटेटिड, सेंसिटिव स्किन के लिए बायोडर्मा सिसाबायो आर्निका + क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। यह मॉइश्चराइजर स्किन को सूथ करता है क्योंकि इसमें जिंद,एंटाल्जिसिन, एपिजेनिन और अर्निका मौजूद है। अर्निका और एपिजेनिन पिगमेंटेशन होने से रोकते हैं और जिंक बैक्टीरिया से लड़ता है और स्किन को ग्लोइंग लुक देता है।

जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर ने एक बार बताया था कि NYKAA SKINRX विटामिन सी इल्यूमिनेट + डे मॉइश्चराइजर विद एसपीएफ 15 उनका पसंदीदा मॉइश्चराइजर है। यह डल स्किन, हाइपरपिगमेंटेशन और स्पॉट्स को कम करता है। विटामिन सी त्वचा के निशानों को कम करता है। साथ ही इसमें आमला भी है जो स्किन की प्रीमेच्योर एजिंग को रोकता है।

करीना कपूर खान

करीना कपूर का पसंदीदा मॉइश्चराइजर काफी बेसिक है। एक्ट्रेस अपने रुटीन को बुलेट प्रूफ रखती हैं और इसके लिए वह सेटाफिल मॉइश्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल करती है। यह डर्मा रेकमेंडिड फॉर्मुला है जो ड्राय और इरिटेटिड स्किन को शांत करता है। यह जल्दी से स्किन में समा जाता है और 48 घंटों तक स्किन को ड्राय होने से बचाता है। इसमें निआसिनामाइड है, विटामिन बी5 और ग्लिसरिन है। निआसिनामाइड ऑयलीनेस और पिगमेंटेशन को ट्रीट करता है और ग्लिसरिन स्किन को हाइड्रेट करता है।

Read More From ब्यूटी