एक्सेसरीज़

इन दिनों ये क्यूट हेयर क्लिप्स हैं काफी ट्रेंड में, इन Celeb की तरह आप भी करें स्टाइल

Archana Chaturvedi  |  Feb 18, 2021
Celebrity Style Hair Clips Ideas, Hair Clips, bobby pins

हेयर क्लिप में टिक-टॉक और बॉबी पिन्स (bobby pins) के फैशन एक बार फिर से वापस लौटकर आया है। इसा इस्तेमाल कर हेयरस्टाइल को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया जा सकता है। आजकाल मार्केटमें बॉबी पिन्स कई तरह की होती हैं। इनका यूज आप पार्टी ड्रेस से लेकर कैजुअल ड्रेस व हर किसी के साथ कर सकते हैं।

सेलेब्स की तरह हेयर क्लिप लगाने के तरीके Bollywood Celebrity Style Hair Clips Ideas in Hindi

इसमें तो कोई शक नहीं है कि बॉलीवुड सेलेब्स जो भी पहनते हैं वो फैशन ट्रेंड बन जाता है। वैसे स्कूल टाइम में यूज होने वाली हेयर क्लिप आजकल काफी धूम मचा रही हैं। सेलेब्स भी अपने सिंपल सोवर लुक को बॉबी पिन के साथ डिफरेंट और स्टाइलिश लुक देते नजर आ रहे हैं। अगर आप भी वहीं पुरानी हेयरस्टाइल करते-करते बोर हो चुके हैं तो अपने बालों को इन सेलेब्स की तरह हेयर क्लिप की मदद से (Celebrity Style Hair Clips Ideas) नया और कूल लुक दे सकते हैं। तो आइए एक नजर डालते सेलेब्स की तरह हेयर क्लिप लगाने के तरीकों पर –

आपको लगता है कि बॉबी पिन्स लगाकर आप किसी वेडिंग फंक्शन में कैसे जा सकती हैं। तो अपना ये भ्रम करिश्मा कपूर का हेयरडू देखकर दूर कर लीजिए। ढेरे सारी गोल्डन बॉबी पिन की मदद से आप कुछ ऐसा भी हेयरस्टाइल बना सकते हैं।

सोनम कपूर हर एक फैशन ट्रेंड को जरूर फॉलो करती हैं, क्योंकि वो बॉलीवुड की फैशनिस्टा जो ठहरीं। अगर आप सिंपल बॉबी पिन नहीं लगाना चाहते हैं तो सोनम की तरह ब्लो-ड्राईड डीप साइड पार्टेड बालों में लगी दिल के आकार वाली इस क्लिप ट्राई करके देख सकते हैं।

https://hindi.popxo.com/article/shilpa-shetty-white-and-bright-color-combination-outfit-ideas-in-hindi

बॉलीवुड की क्यूटी पाई अनन्या पांडे का नियॉन ड्रेस और उसके साथ मैच करती जिकजैक बॉबी पिन्स कमाल का लुक दे रही हैं। आजकल मार्केट और ऑनलाइन दोनों ही जगह आपको बॉबी पिन्स कई सारे नियॉन कलर्स में भी मिल जायेगी, जिसे आप अपनी मैचिंग ड्रेस के स्टाइल कर सकते हैं।

https://hindi.popxo.com/article/stylish-ponytail-hairstyles-for-all-type-of-hair-length-in-hindi

अगर आप सिंपल सोवर स्ट्रेट बालों वाली हेयरस्टाइल से बोर हो चुकी हैं। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की तरह सिंपल बॉबी पिन की मदद से साइड से बालों को टक करके गर्जियस लुक पा सकती हैं।

आपने मार्केट में पर्ल वाली बॉबी क्लिप तो जरूर देखी होगी लेकिन कभी इसे बालों में लगाने के बारे में नहीं सोचा होगा। आपको लगता होगा कि भला मोतियों वाली क्लिप कैसे कोई लगा सकता है। अब आप श्रद्धा कपूर के इस लुक को ही देख लीजिए। उनपर ये छोटी-छोटी मोतियों वाली हेयर क्लिप कितनी प्यारी लग रही है।

POPxo की सलाह: सेलेब्स की तरह मेकअप लुक पाना चाहते हैं तो ट्राई करें MYGLAMM के ये शनदार ब्यूटी प्रोडक्ट्स ….

Read More From एक्सेसरीज़