वेडिंग

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी की शादी, फोटो कैप्शन ने खोला सीक्रेट वेडिंग का राज़

Deepali Porwal  |  Dec 26, 2017
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी की शादी, फोटो कैप्शन ने खोला सीक्रेट वेडिंग का राज़

साल 2017 में कई कपल्स शादी के बंधन में बंध गए। भारती सिंह-हर्ष लिंबचिया की गोवा वेडिंग, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की सीक्रेट वेडिंग, आशका गोराडिया-ब्रेंट गोबल की हिंदू एंड क्रिश्चियन वेडिंग, स्मृति खन्ना-गौतम गुप्ता की ट्रेंडिंग वेडिंग और सागरिका घाटगे-ज़हीर खान की कोर्ट मैरिज के बाद अब इलियाना डिक्रूज़ ने भी अपनी शादी की खबर से फैंस को चौंका दिया है।

‘हबी’ को दिया फोटो क्रेडिट

फिल्म ‘बर्फी’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली इलियाना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा कैप्शन उनकी ज़िंदगी का एक अलग ही पहलू दर्शा रहा है। इस फोटो में वे क्रिसमस ट्री सजा रही हैं और इस खास तस्वीर का क्रेडिट उन्होंने अपने हबी एंड्रयू नीबोन को दिया है। वे पेशे से फोटोग्राफर हैं।

तस्वीरों में दिखा रिलेशनशिप स्टेटस

इलियाना काफी लंबे समय से अपने विदेशी बॉयफ्रेंड को डेट कर रही थीं और दोनों ने कभी अपने रिश्ते को छिपाया भी नहीं है। दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट्स एक-दूसरे की तस्वीरों और कपल फोटोज़ से भरे पड़े हैं। ऐसे में यह समझ में नहीं आ रहा है कि इलियाना ने अपनी ज़िंदगी के इस खास पड़ाव के बारे में अभी तक खुलकर क्यों नहीं बताया।

हमारी तरफ से इलियाना और एंड्रयू को उनकी शादी की हार्दिक बधाई। अब देखना यह है कि वे अपनी शादी का ऑफिशियल ऐलान कब करती हैं!

Read More From वेडिंग