लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के सेट पर मिले प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने लंबे समय तक एक- दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार 12 अक्टूबर को शादी कर ली। टेलीविजन जगत के इस पसंदीदा कपल की लव स्टोरी बिग बॉस के घर से ही परवान चढ़ी थी। लाल रंग के जोड़े में युविका चौधरी बेहद खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं क्रीम कलर की शेरवानी और लाल दुपट्टे के साथ प्रिंस नरूला भी काफी जंच रहे थे।
प्यार में घुला पारंपरिकता का रंग
आजकल ज्यादातर सेलिब्रिटीज डेस्टिनेशन वेडिंग या करीबी लोगों के बीच ही शादी करने पर जोर दे रहे हैं। वहीं, इंडस्ट्री के इस नामी कपल की शादी बिलकुल पारंपरिक अंदाज में मुंबई के एक होटल में संपन्न हुई।
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी में इनके परिजनों, करीबी रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ ही टेलीविजन व बॉलीवुड जगत के सितारों ने भी शिरकत की। ‘ओम शांति ओम’ फेम युविका चौधरी व प्रिंस नरूला की शादी के पहले संगीत के कार्यक्रम का आयोजन प्रिंस के चंडीगढ़ स्थित घर में आयोजित किया गया था। प्रिंस व युविका की सगाई जनवरी में हुई थी और एक इंटरव्यू में युविका ने कहा था कि वे प्रिंस के साथ परियों वाली कहानी (परिकथा) की तरह शादी करना चाहती हैं।
युविका ने उठाया प्रिंस का सेहरा
आमतौर पर देखा गया है कि विवाह की रस्मों के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन का घूंघट उठाता है। मगर इस सेलिब्रिटी वेडिंग में कुछ अलग किया गया था, जिसे लंबे समय तक इन दोनों के फैन्स याद ज़रूर रखेंगे। दरअसल, दुल्हन युविका चौधरी ने इस रस्म को थोड़ा सा ट्विस्ट देकर लोगों के लिए एक नई मिसाल कायम की है। प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युविका अपने दूल्हे का सेहरा उठाती हुई नज़र आ रही हैं।
सेहरा हटने के बाद प्रिंस अपनी दुल्हन युविका को गले लगा लेते हैं। ये दोनों अपनी शादी में काफी रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए। जयमाला डालने के बाद जहां प्रिंस ने युविका को किस किया तो वहीं युविका ने भी तुरंत उनके माथे पर किस किया।
सितारों का लगा जमघट
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी में छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। इस शादी समारोह में नेहा धूपिया, सुनील शेट्टी, तब्बू व सोहेल खान जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ ही रणविजय सिंह, विकास गुप्ता, करण कुंद्रा, वीजे अनुषा, करण मेहरा, निशा रावल मेहरा और वरुण सूद जैसे छोटे पर्दे के नामी सितारे भी पहुंचे थे।
फेरे लेने के बाद प्रिंस ने अपनी पत्नी युविका के लिए स्पेशल पंजाबी डांस भी किया था। सिर्फ इतना ही नहीं, प्रिंस ने युविका को पंजाबी कल्चर से इंट्रोड्यूस भी करवाया।
इस समारोह की फोटोज प्रिंस नरूला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी की हैं। इन सभी तस्वीरों और वीडियोज़ को देखकर साफ पता चल रहा है कि प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने अपनी ज़िंदगी के इस खास दिन पर खूब मस्ती की।
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी (प्रिविका- Privika) को उनके खुशहाल भावी जीवन की ढेरों बधाई!
ये भी पढ़ें :
रॉयल वेडिंग में सात फेरे लेकर एक हो गए गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी
मिस से मिसेज़ हुईं कॉमेडियन भारती सिंह
सुमित व्यास को एकता कौल में मिली अपनी परमानेंट रूममेट, जम्मू में रचाई शादी
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag