Season 12

श्रीसंत के एक सिरफिरे फैन ने बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ को दी तेजाब फेंकने की धमकी

Archana ChaturvediArchana Chaturvedi  |  Jan 7, 2019
श्रीसंत के एक सिरफिरे फैन ने बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ को दी तेजाब फेंकने की धमकी

इंडियन टेलीविजन का सबसे दमदार और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 खत्म हो चुका है, लेकिन आये दिन कोई न कोई ऐसा वाकया सामने आ रहा है, जिससे ये शो और इसके कंटेस्टेंट्स फिर से चर्चा में आ जाते हैं। हाल ही में इस सीजन की विजेता बनीं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को श्रीसंत के सिरफिरे फैन ने सरेआम तेजाब फेंकने की धमकी दी है।

यूं तो शो में दीपिका और श्रीसंत का भाई- बहन का रिश्ता काफी मजबूत दिखा है। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि ये रिश्ता बनाना श्रीसंत को कमजोर करने और उन्हें हराने की एक साजिश थी। दीपिका के शो जीतने के बाद से ही श्रीसंत के फैंस काफी गुस्से में थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर दीपिका को काफी बुरा- भला भी कहा। लेकिन हद तो तब हो गई जब दीपिका को एक सिरफिरे फैन ने ट्वीट कर उनके बारे में कई आपत्तिजनक बातें लिखीं और उनपर एसिड अटैक यानि तेजाब फेंकने की भी धमकी दी।

deepika tweet

उस सिरफिरे ने दीपिका के डिर्वोसी होने पर भी ताने कसे। उसने लिखा कि वो बहुत ही घटिया औरत हैं। उसने लिखा कि अगर दीपिका उन्हें मुबंई में कहीं दिख गईं तो वो उनपर तेजाब फेंककर मारेगा।

दीपिका के फैंस ने मुंबई पुलिस से की शिकायत

जैसे ही ये ट्वीट दीपिका के फैंस को दिखा, उन्होंने तुरंत इसके खिलाफ एक्शन लिया। जिस सोशल मीडिया अकाउंट से ये भद्दा ट्वीट किया गया था, दीपिका की फैन टीम ने मुंबई पुलिस को ट्विटर पर ही टैग कर उसकी सूचना दी और उसे जल्द से जल्द अरेस्ट करने की भी मांग की।

श्रीसंत ने फैंस से की थी शांत रहने की अपील

जब बिग बॉस की ट्राफी श्रीसंत के बजाय दीपिका को मिली तो उन्होंने शो से बाहर आते ही अपने एक इंटरव्यू में कहा, ” मुझे पता चला है कि मेरे फैंस मेरी हार से दुखी हैं और गुस्से में भी। प्लीज ऐसा कुछ न करें जिससे आपको या किसी और को चोट पहुंचे।” उन्होंने ये भी कहा कि वो रील नहीं बल्कि रियल लाइफ में विजेता ही हैं।

(इमेज सोर्स – ट्विटर अकाउंट)

अब POPxo शॉप से कीजिए अपने पसंदीदा समान की शॉपिंग और वो भी 25% की छूट के साथ… : www.POPXO.comSHOP पर जाएं और POPXOFIRST कोड के साथ पाएं डिस्काउंट।

ये भी पढ़ें –

‘बिग बॉस चाहते हैं कि’… जानिए इस आवाज के पीछे है किस शख्स का चेहरा

बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड जसलीन का दिखा हॉट अवतार, देखिए वीडियो

बिग बॉस 12: ‘भइया और सइयां’ के कमेंट पर फूटा दीपिका का गुस्सा, देखिए वीडियो

थप्पड़ कांड: बिग बॉस में श्रीसंत ने किया हरभजन सिंह के साथ हुए विवाद का खुलासा

Read More From Season 12