अगर आपका बस्ट साइज भी ज्यादा है तो हम यह अच्छे से समझ सकते हैं कि रोजाना आपको किस तरह के स्टाइल चैलेंज का सामना करना पड़ता होगा। हो सकता है कि आपके कई दोस्त आपके जैसे कर्व्स की कामना करते हों लेकिन शायद वो यह नहीं जानते होंगे कि बड़ी बस्ट होने के कारण किस तरह के ड्रेसिंग इशू सामने आते हैं।
इनमें सबसे बड़ा चैलेंज यही होता है कि आपकी ब्रेस्ट ही सारा ध्यान अपनी ओर ले जाती है। हो सकता है कि किसी भी महिला कि तरह आप भी बैलेंस्ड आउटफिट पहनना चाहती हों जो आप पर अच्छा लगे और आपके अपर एरिया से लोगों का ध्यान भी हटा दे। साथ ही सकता है कि आपने नोटिस किया हो कि छोटी-छोटी चीजें भी स्टाइलिंग में काफी मायने रखती हैं। इस वजह हम यहां कुछ ऐसी स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आपको खुद को स्टाइल करने में मदद मिलेगी और आपको इन कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए।
हाई नेकलाइन
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपको हाई नेकलाइन कितनी ही पसंद क्यों ना हो, आपको इस तरह के कपड़ों को बिल्कुल नहीं पहनना चाहिए। आपको टर्टलनेक या फिर क्रुनेक आदि नहीं पहनने चाहिए। इस तरह के हाइनेक टॉप आपके बस्ट को और हैवी दिखाते हैं। इसकी जगह आप वी नेकलाइन या फिर स्कूप नेकलाइन आदि ट्राई कर सकती हैं। इससे आपका ऑवरऑल लुक बैलेंस लगेगा।
वॉल्युमनियस स्लीव
हम जानते हैं कि वॉल्युमनियस या फिर ढिली-ढाली स्लीव इन दिनों ट्रेंड में हैं लेकिन ये बिग बस्ट वाले लोगों पर अच्छी नहीं लगती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपके अपर एरिया को और भी हैवी लुक देती हैं। इससे आपकी बस्ट अधिक हैवी लगती है। इस वजह से आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जिसमें आपके हाथ पतले लगें।
स्ट्रैपी टॉप
इस गर्म और ह्यूमिड मौसम में हो सकता है कि आपका स्ट्रैपी टॉप पहनने का मन हो लेकिन इसके साथ भी आपको काफी चैलेंज फेस करने पड़ सकते हैं। स्पैगेटी स्ट्रैप टॉप के साथ आपको स्ट्रैपलेस ब्रा पहननी होती है, जो बड़ी बस्ट वाली महिलाओं के लिए एक अच्छा ऑप्शन नहीं है। साथ ही पतली स्ट्रैप आपकी बस्ट को और भी मोटा लुक देती हैं। साथ ही इस तरह के कपड़ों में आपकी स्किन के बल्ज भी दिखाई देते हैं। ऐसे में आपको स्ट्रैपी टॉप की जगह रेगुलर स्लीव वाले कपड़े ही पहनने चाहिए।
क्रॉप टॉप
एक बार फिर क्रॉप टॉप भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन नहीं है। दरअसल, इस तरह के टॉप की लंबाई छोटी होती है और इस वजह से आपकी अपर बॉडी हैवी लगती है। टॉप या फिर ब्लाउज, जिनकी लंबाई थोड़ी अधिक हो वो ही आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। इससे आपकी ब्रेस्ट पर मिनिमम असर होता है।
रफल टॉप
रफल टॉप हम सभी को अच्छे लगते हैं लेकिन वो आपकी बॉडी में वॉल्यूम एड करते हैं और खासतौर पर ये बस्ट एरिया को ही मोटा दिखाते हैं। इस वजह से आपको रफल पैटर्न की जगह मिनिमल वर्क वाले डिजाइन्स का चुनाव करना चाहिए। ऐसे टॉप आप पर बहुत अच्छे लगेंगे जो आपकी अपर बॉडी को बल्की ना दिखाएं।