आजकल ऑनलाइन शॉपिंग बेहद कॉमन हो चुका है। चाहे वो कपड़े, फुटवियर, ग्रॉसरी से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक सब ऑनलाइन खरीदे जाते हैं। क्योंकि कोरोनाकाल के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग सबसे सुरक्षित विकल्प है। साथ ही अगर आपको अमेजन पर प्राइम डे जैसी डील मिल जाये तो सोने पर सुहागा। जी हां, प्राइम डे के दो दिन चलने वाले इस शॉपिंग इंवेट पर आपको मिलेंगे इतने आकर्षक ऑफर की आप सोच भी नहीं सकते हैं। अमेजन प्राइम डे 2021 में आपको अलग-अलग कैटेगरी जैसे फैशन, ब्यूटी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, होमडेकोर और भी तमाम तरह के सामान के बेस्ट डील और ऑफर्स मिलेंगे। यहां हम आपके लिए लेकर आये हैं Prime Day 2021 पर टॉप फैशन एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर मिलने वाली बेहतरीन डील्स, जिनकी मदद से आप अपना हर पर फैशनेबल बना सकते हैं।
जानिए क्या है अमेजॉन प्राइम डे
अमेजन भारत में Prime की 5वीं एनिवर्सरी का मौके पर Prime Day 2021 लेकर आ रहा है। ये दो दिन का शॉपिंग इवेंट (two-day shopping event) हैं जहां दिल खोलकर अपने मनपसंद ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स की शॉपिंग कर सकते हैं। 26 और 27 जुलाई यानि कि पूरे 2 दिन तक प्राइम डे की खास डील्स का लुत्फ उठा सकते हैं। अमेजन के इस शॉपिंग इवेंट में एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन के साथ 10% तत्काल छूट के साथ बड़ी बचत कर सकते हैं। वहीं प्राइम सदस्यों को Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ प्राइम डे खरीदारी पर असीमित 5% रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। इस दौरान 300 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे और अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा, तो फिर डिस्कवर जॉय दिस प्राइम डे।
Prime Day पर करें इन टॉप फैशन एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स की खरीदारी
1 – एथनिक वियर
बहुत समय से अगर आपने एथनिक वियर की शॉपिंग नहीं की है तो प्राइम डे के इस दो दिन के शॉपिंग इवेंट में आप मौके पर चौका पर मार सकती है। क्योंकि अब लगातार त्योहारों का सीजन आ रहा है ऐसे में आपके पास एक बढ़िया एथनिक वियर तो होना ही चाहिए। BIBA, W, Aurelia जैसे दूसरे वूमन एथनिक वियर ब्रांड्स पर इस 25 से 27 जुलाई में न्यूनतम 50% तक की छूट पा सकती हैं।
2 – जूलरी
प्राइम डे 2021 आपका हर पल फैशनेबल बनाने की कोशिश कर रहा है। तभी तो आपकी सभी जरूरतों का ख्याल रखते हुए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स की रेंज शामिल हुई है। अब बिना जूलरी के तो आउटफिट अधूरी सी लगेगी। इसीलिए तो प्राइम डे के इन दो दिनों वाले शॉपिंग इवेंट में आपको मिलेगा GIVA जैसे प्रीमियम सिल्वर जूलरी पर 60% तक की भारी छूट। है न कमाल की डील!
3 – फुटवियर्स
एक अच्छी फुटवियर आपके आउटफिट को कंप्लीट परफेक्ट और प्रजेंटेबल लुक देती है। इसके लिए जरूरी है आपके क्लॉजेट में कुछ मल्टी पर्पज़ फुटवियर्स का होना। आपने अगर कुछ फुटवियर्स को विशलिस्ट करके रखा है लेकिन डिसाइड नहीं कर पा रही है कि इनमें से कौन-सा लें तो Prime Day 2021 का भरपूर फायदा उठाएं और सभी उन सभी को बिल्कुल उचित दामों में खरीद लें। अगर आप कैटवॉक जैसे बेहतरीन ब्रांड्स की फुटवियर पसंद करते हैं तो इस मौके को बिल्कुल भी हाथ से न जाने दें।
4 – मेकअप प्रोडक्ट्स
ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट ऑर्डर करना है तो भरोसेमंद साइट को ही चुनना चाहिए और अमेजन पर आपको लगभग हर मेकअप ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स हर शेड और टोन में बहुत ही आसानी से मिल जायेंगे। यहां आपको हर प्रोडक्ट की डिटेल और साथ रिव्यू भी मिलेंगे जिसकी मदद से आप अपना मनचाहा मेकअप प्रोडक्ट्स घर बैठे खरीद सकती हैं। यही नहीं अमेजन ब्यूटी ने ‘वर्चुअल ट्राई ऑन’ (VTO) नाम की एक सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए यूजर्स रियल टाइम में मेकअप प्रोडक्ट्स, जैसे लिपस्टिक, ब्लश, आईलाइनर, फाउंडेशन शेड आदि को ट्राई करके देख सकते हैं। अपनी फोटो अपलोड करके या फिर अपने लाइव कैमरा फीड (वर्तमान में केवल एंड्रॉइड) का उपयोग करके मेकअप को वर्चुअल तरीके से ट्राई करके भी देख सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि प्राइम डे यानि 26 से 27 जुलाई के दौरान माईग्लैम मेकअप ब्रांड के प्रोडक्टस लेने पर 20% की छूट और 499 या उससे ऊपर की खरीदारी पर एक माईग्लैम की लिपस्टिक बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा मेबलीन मेकअप प्रोडक्ट्स पर भी 45% की छूट है।
5 – स्किन केयर प्रोडक्ट्स
नैचुरल ग्लोइंग हेल्दी स्किन पाने के लिए आप को उसकी केयर भी करनी होगी और केयर के लिए आप को जरूरत होगी बेहतरीन स्किन केयर प्रोडक्ट्स की। इस दो दिन के शॉपिंग इवेंट (two-day shopping event) में आप अपनी स्किन की देखभाल के लिए बेहतरीन ब्रांड्स के स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीद सकती हैं। खासतौर पर बॉडी शॉप (Body Shop) के स्किन केयर प्रोडक्ट्स की खरीद पर आप 50% तक की छूट पा सकती हैं। वैसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स में इंवेस्ट करने का ये सबसे सही समय है।
6 – मेंस वियर
अगर आपको भी अपने पार्टनर या फिर फ्रेंड के लिए कपड़ों की खरीदारी करने की सोच रहे है तो आप घर बैठे ही अपनी मनपसंद शॉपिंग अपने बजट में कर सकते हैं। इन सभी मेंस वियर की कीमत बाजार से काफी कम है। प्राइम डे के दौरान मेंस वियर पर हैवी डिस्काउंट पर उपलब्ध है। सभी बहुत ही हाई क्वालिटी के हैं और इन्हें पहने के बाद आपके पार्टनर भी हर पल फैशनेबल फील करेंगे। अगर आप अपने पार्टनर को वाइट शर्ट गिफ्ट करने की सोच रही हैं तो एलन सोली की वाइट शर्ट सेलेक्ट कर सकते हैं, इस डील में ये बेस्ट ऑप्शन है।
7 – मेंस फैशन एसेसरीज
अगर आप अपने पार्टनर, ब्रदर, सन या फिर किसी मेल पर्सन के लिए कोई गिफ्टिंग आइटम्स ढूंढ रही हैं तो आप अमेजन आपको एक से बढ़कर एक मेंस फैशन एसेसरीज मिल जायेगी। हमारी मानें तो प्राइम डे के दौरान ही आप शॉपिंग कर के रख लीजिए। क्योंकि इस दौरान आपको मेंस फैशन एसेसरीज में बेहतरीन छूट मिल जायेगी। जैसे कि आप चाहें तो फॉसिल मेंस वॉच का ऑप्शन चूज कर सकते हैं क्योंकि प्राइम डे के दौरान साल के सबसे बेस्ट प्राइज पर मिल रही है।
प्राइम मेंबरशिप का उठाएं फायदा –
भारत सहित 22 देशों में 200 मिलियन से अधिक प्राइम मेंबर प्राइम का आनंद लेते हैं। अगर आपने अभी तक प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है तो फिर जल्द ही लें ले। आपको इसमें कई प्राइम बेनिफिट्स मिलेंगे जैसे फ्री, फास्ट डिलीवरी, अनलिमिटेड वीडियो, एड-फ्री म्यूजिक, एक्सक्लूसिव डील्स, पॉपुलर मोबाइल गेम्स पर फ्री इन-गेम कंटेंट। amazon.in/prime पर जाकर आप 999 रूपये में साल भर की प्राइम मेंबरशिप पा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, 18-24 वर्षीय ग्राहक भी प्राइम मेंबरशिप पर यूथ ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और योजनाओं के दो विकल्पों के माध्यम से 50% की छूट प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक प्राइम के लिए साइन अप करके और अपनी उम्र की पुष्टि करके तुरंत 50% कैशबैक प्राप्त करने के लिए इस ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं।
ये Amazon के लिए स्पॉन्सर्ड आर्टिकल है।
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag