अपनी मदद करें

इन प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित

Archana Chaturvedi  |  Aug 25, 2020
इन प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित
कोरोना वायरस के चलते भारत सहित लगभग पुरी दुनिया डर के साये में हर दिन काट रही है। कोराना वायरस के लक्षण और इसके फैलने का तरीका लगभग हर दिन बदलता रहता है, ऐसे में ये तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन-सी चीज, जगह सुरक्षित है या नहीं। इसीलिए खुद को और अपने आस-पास  की चीजें और जगहों को साफ रखना स्वयं का कर्तव्य है और यही एक तरीका है खुद को संक्रमण से सुरक्षित रखने का।
बाहर होने पर, जिसके लिए शारीरिक संपर्क की आवश्यकता नहीं है ऐसी किसी भी चीज़ को छूने से बचें। कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि ये बात हमारे ध्यान से उतर जाती है और हम पहले की तरह ही हर चीज को बिना किसी प्रोटेक्शन के हाथ लगा देते हैं। और कभी तो ये सोच कर कि अब हर चीज को तो सैनिटाइज कर नहीं सकते हैं इसीलिए किन-किन चीजों से बचें। ज्यादातर सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट हार्ड कैमिकल के साथ आते हैं जो आपकी स्किन को ड्राई कर देते हैं और स्किन को दूसरी तरह से भी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आपको चाहिए ऐसे सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट जो इस्तेमाल करने में आसान हो और साथ ही नैचुरल इंग्रीडियंस से बने हों।

बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट Best Natural Sanitizing Products in Hindi

आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Myglamm लाएं हैं बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट। जी हां, WIPEOUT हाईजीन और कीटाणु को खत्म करने वाले प्रोडक्ट्स की एक नई रेंज है जो आपको कहीं भी, कभी भी सुरक्षित रहने में मदद करती है। तो आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो प्रोडक्ट –

वाइपआउट सेनिटाइजिंग स्प्रे (WIPEOUT SANITIZING SPRAY)

दुनिया भर के लोग कोविड -19 की इस अवधि के दौरान खुद को संक्रमणों से दूर रखने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में इस स्प्रे की जरूरत है और इसके लिए माई ग्लैम वाइपआउट सैनिटाइजिंग स्प्रे जैसा प्रोडक्ट लेकर आए हैं, इस स्प्रे को कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका उपयोग घर के अंदर और बाहर की हवा और अपने हाथों, मोबाइल फोन को साफ करने के लिए किया जाता है। यह आपके द्वारा ऑर्डर किए गए ऑनलाइन डिलीवरी पार्सल को साफ करने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। क्योंकि यह कहना संभव नहीं है कि ये चीजें कब और कैसे संक्रमित हो सकती हैं। वाइपआउट सैनिटाइजिंग स्प्रे में 75% कीटाणुनाशक एथिल अल्कोहल होता है जिसमें रोगाणुरोधी, जीवाणुरोधी और एंटी-इनफेक्टिव तत्व और साथ ही अन्य आवश्यक तेल होते हैं। ये सभी कारक कीटाणुओं और जीवाणुओं से लड़ने में मदद करते हैं जिनकी इस स्थिति में आवश्यकता होती है। 

वाइपआउट सैनिटाइजिंग वाइप्स (WIPEOUT Sanitizing Wipes)

WIPEOUT सैनिटाइजिंग वाइप्स सफाई और कीटाणुओं को मारने की मशीन हैं। खुद को कहीं भी और कभी भी कीटाणुओं से बचाइए! हमारे सैनिटाइजिंग वाइप्स से अपने हाथों, सरफेस और किसी भी चीज़ को साफ, सैनिटाइज और मॉइस्चराइज करें। ये आपके आस-पास रहने वाले 99 प्रतिशत कीटाणुओं का सफाया करने में सक्षम हैं। त्वचा को मॉइस्चराइज और रीचार्ज करने के लिए यूकलिप्टस और नींबू के तेल से युक्त हैं और त्वचा को सॉफ्ट और सेफ रखते हैं। कुछ भी छूने से पहले WIPEOUT करें।

https://hindi.popxo.com/article/daily-hair-care-hacks-in-hindi

वाइपआउट जर्म किलिंग हैंड क्रीम (WIPEOUT GERM KILLING HAND CREAM)

माई ग्लैम की ये हैंड क्रीम कोई आम क्रीम नहीं है, क्योंकि ये आपके हाथों की कोमलता को बनाए रखते हुए आपको कीटाणुरहित रखती है। यह क्रीम आपके हाथों की सुंदरता को नुकसान नहीं पहुंचाती है। क्रीम में कोकोआ बटर, दालचीनी, मेंहदी तेल के साथ-साथ एंटीसेप्टिक क्लोरहेक्सिडिन होता है जो आपकी त्वचा की देखभाल करते हुए कहीं भी और कभी भी, आपके हाथों को नरम, कोमल और रोगाणु मुक्त रखने में सक्षम है। आप इसे घर पर और बाहर दोनों जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।

वाइपआउट जर्म किलिंग सोप (WIPEOUT GERM KILLING SOAP)

MyGlamm एक वाइपआउट कीटाणुओं को नष्ट करने वाला साबुन है जो आपको पूरे दिन स्वच्छ और साफ रखता है। वाइपआउट जर्म किलिंग साबुन एक एंटीमाइक्रोबियल साबुन है जिसमें कोको बटर होता है, जो त्वचा को पोषण देता है। यह त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए क्लोरहेक्सिडिन, टी ट्री ऑयल और नारियल के अर्क का उपयोग करता है और आपकी त्वचा को कीटाणुरहित और मुलायम बनाए रखने में फायदेमंद है।

https://hindi.popxo.com/article/female-face-shaving-tips-in-hindi

वाइपआउट जर्म किलिंग सोप बॉडी लोशन (WIPEOUT GERM KILLING BODY LOTION)

वर्तमान स्थिति को देखते हुए, यह स्किनकेयर वाइपआउट MyGlamm द्वारा आपको और आपकी त्वचा को स्वस्थ और रोगाणु मुक्त रखने के लिए बनाया गया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण घटक क्लोरहेक्सिडिन और क्लोरहेक्सिडिन संक्रमण को रोकने में मदद करता है और त्वचा पर बैक्टीरिया को नष्ट करके त्वचा की रक्षा करता है। वाइपआउट जर्म किलिंग बॉडी लोशन त्वचा को पोषण देता है, त्वचा को मॉइश्चराइज करता है।

वाइपआउट जर्म किलिंग सोप बॉडी वॉश (WIPEOUT GERM KILLING BODY WASH)

MyGlamm WIPEOUT जर्म किलिंग बॉडी वॉश टी ट्री ऑयल, कैमोमाइल और लैवेंडर ऑयल से युक्त है। ये त्वचा को ठंडक पहुंचाने, त्वचा को साफ़ करने और त्वचा को निखारने में मदद करता है। इस प्रोडक्ट में कई नैचुरल ऑयल होते हैं जिसकी वजह से ये आपकी त्वचा पर बहुत धीरे काम करता है। इसके अलावा यह त्वचा को तरोताजा करने का काम करता है। त्वचा के कीटाणुओं को खत्म करके आपकी त्वचा को दिन भर साफ रखने में मदद करता है।

https://hindi.popxo.com/article/nighttime-beauty-routine-tips-in-hindi

वाइपआउट क्लींजिंग टॉवल (WIPEOUT CLEANSING TOWELS)

WIPEOUT क्लीजिंग टॉवल नीम और नींबू के तेल से युक्त, यह जीवनरक्षक 99 प्रतिशत कीटाणुओं का सफाया कर त्वचा को नमी प्रदान करता है। अपने चेहरे और शरीर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए सैनिटाइजिंग टॉवल का इस्तेमाल करना काफी लाभदायक साबित होगा। इसे आप चेहरे और शरीर के हर हिस्से पर इस्तेमाल कर सकती हैं, ये पूरी तरह से सुरक्षित है।

वाइपआउट कीटाणुनाशक फेस वॉश (WIPEOUT GERM KILLING FACE WASH)

अब ताजी, साफ और कोमल त्वचा को हेलो कहिए! Myglamm का WIPEOUT Germ Killing Face Wash एक एंटीमाइक्रोबियल डेली क्लींजर है, जिसमें टी ट्री ऑयल, खीरे और एलो वेरा के गुण पाए जाते हैं। ये सभी त्वचा को साफ रखने के साथ ही हर तरह की अशुद्धि को दूर करते हैं। इसमें प्राकृतिक सामग्रियों से भरपूर कीटाणुनाशक क्लोरहेक्सिडाइन भी पाया जाता है, जो त्वचा की रक्षा कर उसे पोषक तत्व प्रदान करता है।

वाइपआउट जर्म किलिंग फुट क्रीम (WIPEOUT GERM KILLING FOOT CREAM)

MyGlamm की WIPEOUT Germ Killing Foot Cream के साथ अपने हर कदम पर रहिए सुरक्षित। यह खास एंटीमाइक्रोबियल फुट क्रीम कोकोआ बटर, लैवेंडर ऑयल और जिंजर ऑयल के उत्कृष्ट गुणों से युक्त है। कीटाणुओं का नाश करने वाले क्लोरहेक्सिडाइन से युक्त इस क्रीम में टी ट्री, रोजमेरी और यूकलिप्टस जैसे एसेंशियल ऑयल्स भी पाए जाते हैं। इनके गुण त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ ही थके हुए पैरों का आराम पहंचाते हैं और जलन को भी कम करते हैं।

https://hindi.popxo.com/article/jade-roller-benefits-how-to-use-in-hindi

Read More From अपनी मदद करें