2021 फैशन इंडस्ट्री के लिए इवेंटफुल था। कुछ लोगों को घर पर रहने वाला कंफर्टेबल फैशन पसंद आया तो वहीं कइयों को घर पर रहते हुए ड्रेसअप और मेकअप करते हुए अपने फैशन के कीड़े को शांत किया। और हर साल की तरह हमारे पास कुछ नए 2021 के बेस्ट फैशन ट्रेंड्स हैं। इसमें सेंशुअल मिडरिफ बैरिंग स्टाइल से लेकर रिजेंसी एरा फैशन तक कई सारे ट्रेंड्स शामिल हैं।
मिडरिफ फ्लॉसिंग
इसकी शुरुआत बिकिनी से हुई और फिर जल्द ही ये ट्रेंड शर्ट्स, टॉप और यहां तक कि लहंगा ब्लाउज के साथ भी दिखने लगा। यह 2021 के सेक्सीएस्ट ट्रेंड में से एक है फिर चाहे आप इंफ्लूएंसर हों या फिर फैशन एंथूजिआस्ट।
कॉरसेट
चाहे आप इसे ब्रिजेटन का हैंगऑवर कहें लेकिन कॉरसेट 2021 के सबसे अच्छे फैशन ट्रेंड में से एक है।
टाई एंड डाई
फैशनिस्टा जान्हवी कपूर और आलिया भट्ट ट्रेंड सेटर्स हैं। स्वेटशर्ट से लेकर, जॉगर्स, कुर्ता, टी-शर्ट और ड्रेस तक वो अपने सभी क्लोथिंग पीस को स्टाइलिश बना देती हैं और इसके लिए ये टाई और डाई प्रिंट परफेक्ट है।
शरारा सेट
वैसे तो शरारा सूट पिछले दो सालों से ट्रेंड में हैं लेकिन इस साल शरारा सूट्स का स्टाइल काफी बदला है। पहले के समय में शरारा को लोग केवल खास मौकों पर पहनना पसंद करते थे लेकिन अब ये एव्रीडे स्टाइल बन गए हैं और हमें इनका ये वर्जन काफी पसंद आ रहा है चाहे क्रॉप टॉप हो या स्ट्रैपी कुर्ता।
फॉक्स लेदर पैंट
फैशन की दुनिया में ब्लैक, कॉफी ब्राउन, स्कार्लेट और सेज ग्रीन आदि कलर में फॉक्स लेदर पैंट्स मौजूद हैं। दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को ये काफी पसंद है। चिक डेड लुक के लिए आप सॉफ्ट लेदर जॉगर को कॉजी कार्डिगन के साथ स्टाइल कर सकती हैं और इसे स्वेटर से स्वीच कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:
फिल्म 83 की स्क्रीनिंग में दीपिका पादुकोण ने अपने लुक से बटोरी लाइमलाइट, डीप नेक गाउन में आईं नजर
न्यू ईयर पार्टी में दिखना है अलग तो बेस्ट हैं ये आउटफिट आइडियाज
आलिया भट्ट फराज मनन के आइवरी आउटफिट में कूल कॉकटेल लुक वाइब्स देते हुए आईं नजर, देखें Pics
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag