Bath and Body Products
स्किन केयर से लेकर फेशियल किट तक, ये हैं साल 2019 में लाॅन्च हुए बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट्स
साल 2019 खत्म होने को है और हर साल की तरह इस साल भी खूबसूरती की दुनिया में कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स लॉन्च हुए। कुछ आते ही मार्केट में छा गए तो कुछ भीड़ को हिस्सा बनकर रह गए। बड़े-बड़े ब्रांड्स ने स्किन केयर, बॉडी केयर से लेकर फेशियल किट तक के कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। इतने सारे ब्रांड्स और उनके प्रोडक्ट्स के बीच कई बार ये तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सा ब्यूटी प्रोडक्ट हमारी स्किन के लिए सबसे ज्यादा अच्छा है। हम आपकी इसी मुश्किल का हल खोज कर लाए हैं।
साल 2019 में लॉन्च हुए कुछ बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट्स
वैसे तो मार्केट में हर बड़े ब्यूटी ब्रांड ने कुछ न कुछ ज़रूर लॉन्च किया है। हम आपके लिए इनमें से कुछ बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट्स ढूढ़ कर लाए हैं। उम्मीद है, ये आपको अपने लिए सही प्रोडक्ट चुनने में मदद करेंगे।
वीएलसीसी एक्टिवेटिड बैंबू चारकोल फेशियल किट (VLCC Activated Bamboo Charcoal Facial Kit)
वीएलसीसी ब्रांड हमेशा से महिलाओं का पसंदीदा रहा है। फिर चाहे वो मेकअप, हेयर केयर, बॉडी केयर के लिए हो या फिर स्किन केयर के लिए। खासतौर पर इनका फेशियल किट सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है। ये आपको गोल्ड, सिल्वर, डायमंड, पर्ल, फ्रूट, पापाया, इंस्टेंट ग्लो आदि वैराइटी में मिल जाएगा। इस साल वीएलसीसी VLCC ने अपनी फेशियल किट रेंज में एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया है। इस प्रोडक्ट का नाम है, ‘वीएलसीसी एक्टिवेटिड बैंबू चारकोल फेशियल किट’। ये फेशियल किट न सिर्फ स्किन को गहराई से साफ कर उसमें चमक लाता है बल्कि ब्लैकहेड्स सफाया कर स्किन को डीटॉक्स भी करता है और त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने का काम भी करता है।
POPxo स्किन केयर रेंज (POPxo Skin Care Range)
ब्यूटी प्रोडक्ट्स की दुनिया में भले ही POPxo नया हो लेकिन इनके शानदार ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स नए होने के बावजूद हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रहे। स्किन केयर रेंज में POPxo के पास एक नहीं बल्कि 8 ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं। इनके सभी प्रोडक्ट्स हर तरह की स्किन को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। इनमें ‘एलोवेरा स्क्रब’, ‘एलोवेरा फेस पैक’, ‘कैमोमाइल एंड एलोवेरा डीप क्लींजिंग क्रीम’, ‘बैलिनीज़ बोरे फेस स्क्रब’, ‘हनी, ओट मिल्क एंड क्ले फेस पैक’, ‘इजिप्शियन व्हाइट लोटस फेस क्रीम’, ‘इजिप्शियन रोज़ एंड हनी फेस वॉश’ और ऑर्किड ऑयल एंड पपाया बॉडी लोशन शामिल हैं। आप POPxo शॉप से इन सभी प्रोडक्ट्स को घर बैठे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।
भारती तनेजा एंटी-एजिंग कोलेजन बूस्ट फेशियल किट (Bharti Taneja’s Anti-Ageing Collagen Boost Facial Kit)
खूबसूरती के जगत में ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा एक जाना-माना नाम हैं। इनके स्किन केयर व मेकअप प्रोडक्ट्स भी खासे लोकप्रिय हैं। वैसे तो इनके खज़ाने में कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं लेकिन साल 2019 में लॉन्च हुआ ‘एंटी-एजिंग कोलेजन बूस्ट फेशियल किट’ मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है। आज के दौर में बढ़ते स्ट्रेस और पॉल्यूशन से हमारी स्किन भी काफी प्रभावित हो रही है, जिससे झुर्रियां उम्र से पहले ही नजर आने लगती हैं। समय से पहले आने वाली इन झुर्रियों पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है कि आप सही उम्र से ही अपनी स्किन का ख्याल रखना शुरू कर दें। भारती तनेजा का ये ‘एंटी-एजिंग कोलेजन बूस्ट फेशियल किट’ त्वचा में कसाव लाकर उसे जवां बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही त्वचा की गहराई में जाकर उसे स्मूथ और और ग्लोइंग भी बनाता है।
POPxo बाथ एंड बॉडी केयर रेंज (POPxo Bath And Body Care Range)
POPxo के खज़ाने में बाथ एंड बॉडी केयर प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध हैं। इनमें ‘हनी एंड वनिला जेल बॉडी वॉश’, ‘ब्लूबेरी फेस एंड बॉडी जेल’, ‘ऑरेंज एंड लाइम क्रीम बॉडी वॉश’, ‘मोरक्कन रॉयल जेली बॉडी स्क्रब’, ‘कॉफी बॉडी स्क्रब जेल’, ‘कैमोमाइल एंड पिंक लोटस बॉडी बटर’, और ‘एलोवेरा फेस एंड बॉडी जेल’ शामिल हैं। POPxo के सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स नेचुरल इंग्रीडियंट्स से तैयार किए गए हैं। इन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान है साथ ही इनकी खुशबू भी बेहद मनमोहक है। अक्सर हम चेहरे की त्वचा पर इतना अधिक ध्यान देते हैं कि उसके आगे बाकी बॉडी को इग्नोर कर देते हैं, जबकि हमारे शरीर की त्वचा को भी उतने ही पोषण की ज़रूरत होती है, जितनी चेहरे की त्वचा को, इसलिए बिना देर किए POPxo के इन बाथ एंड बॉडी प्रोडक्ट्स पर इन्वेस्ट करना शुरू कर दें।
आपके लिए खुशखबरी! नए साल के आने की खुशी में POPxo भी अपने चाहने वालों के लिए लाया है #POPxoLucky2020 की सौगात। POPxo Zodiac कलेक्शन से आप अपनी राशि के अनुसार खरीद सकते हैं कॉफी/चाय मैजिक मग, नोटबुक्स, मोबाइल कवर्स और भी बहुत कुछ … और वो भी 20% की आकर्षक छूट के साथ। तो फिर देर किस बात की, popxo.com/shop/zodiac-collection पर जाकर शुरू कीजिए शॉपिंग!
Read More From Bath and Body Products
Bath and Body Products
Dry Skin Ke Liye Sabun – रुखी त्वचा के लिए ट्राई करें ये 10 साबुन
Garima Anurag
Bath and Body Products
DIY : इस आसान तरीके से घर पर बनाएं कैमिकल फ्री हर्बल बॉडी वॉश
Archana Chaturvedi
Bath and Body Products
जानिए, आपकी कोमल त्वचा के लिए बाॅडी वाॅश क्यों है साबुन से बेहतर?
Supriya Srivastava