कूल जेल आई मास्क के फायदे- Benefits of Cool Eye Gel Mask in Hindi
सिर दर्द ठीक करे
लगातार स्क्रीन पर देखने की वजह से केवल आंखों पर ही असर नहीं होता है बल्कि दिमाग पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। इस वजह से कई बार आपके सिर में भबी दर्द होने लगता है और ऐसे में आप रात के वक्त अच्छे से नहीं सो पाते हैं। कूल आई मास्क का सोते वक्त इस्तेमाल करने से आपकी आंखें रिलेक्स होती हैं और साथ ही सिर दर्द भी ठीक होता है। इस वजह से जेल मास्क (Cool Gel Eye Mask) को रात के वक्त आंखों पर रखने से पहले फ्रिज में ठंडा कर लें।
आई बैग्स को हटाए
कोई भी पफी आई या फिर आंखों के नीचे बैग्स को पसंद नहीं करते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी अच्छे से आंखों को कंसील करते हैं लेकिन फिर भी आपका चेहरा फ्रेश नहीं लगता है। अगर आपको लेट नाइट काम करना होता है और आप आंखों के नीचे बैग्स नहीं चाहते हैं तो आप कूल आई मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
डार्क सर्कल्स को करे ठीक
डार्क सर्कल्स (Dark Circles) होने के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें हाइपरपिगमेंटेशन भी शामिल है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि डार्क सर्कल का कारण क्या है लेकिन कोई भी इन्हें पसंद नहीं करता है। आप इसके लिए डर्माटोलोजिस्ट से संपर्क कर सकते हैं लेकिन आप चाहें तो कूल आई मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करता है। आपको इसमें तुरंत तो कोई सुधार नहीं दिखाई देगा लेकिन वक्त के साथ आपको इसका असर दिखने लगेगा।
ड्राई आइज को ठीक करने में करे मदद
खासतौर पर सर्दियों के वक्त आंखों के आस-पास के हिस्से में झुर्रियां सी पड़ने लगती हैं। ऐसा मॉइश्चर के कम होने की वजह से होता है। ऐसे में सूथिंग क्रीम और नरिशिंग आई क्रीम लगाने के बाद आपको कूल आई मास्क (Dry Eye) लगाना चाहिए। इससे आपकी स्किन ठीक होती है। हालांकि, बहुत अधिक वक्त के लिए अपनी आंखों पर कूल आई मास्क ना रखें।
आंखों के नीचे के हिस्से को करे रिलेक्स
Read More From Natural Care
Beauty Tips in Hindi for Winter | जानिए सर्दियों में त्वचा की देखभाल कैसे करें और ब्यूटी टिप्स
Deepali Porwal