टैल्कम पाउडर के फायदे – Benefits of Talcum Powder in Hindi
ये स्किन से मॉइश्चर को सोख लेता है
कई बार त्वचा पर बहुत अधिक मॉइश्चर होने के कारण भी आपको अनईजी महसूस हो सकता है, या फिर इरिटेशन हो सकती है लेकिन टैल्कम पाउडर आपको बचाने के लिए तैयार है। दरअसल, टैल्कम पाउडर मॉइश्चर को सोख लेता है और आपको स्मूथ स्किन देता है। साथ ही ये पसीने की समस्या को भी थोड़ा कम करता है और फंगल इंफेक्शन के खतरे को कम करता है।
बहुत ही अच्छा एंटीपर्सपिरेंट
टैल्कम पाउडर बहुत ही अच्छा एंटीपर्सपिरेंट होता है, जो एक्सेसिव परस्पिरेशन को सोखने में मदद करता है। साथ ही ये आपकी त्वचा को ड्राई और कूल रखता है और आपको एक अच्छी फ्रेगरेंस भी देता है।
ड्राई शैंपू का काम करता है
टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल ड्राई शैंपू की तरह भी किया जा सकता है। अगर आपके बाल धूल-मिट्टी के कारण ऑयली हो जाते हैं, तो आप अपने बालों की जड़ों पर थोड़ा सा टैल्कम पाउडर लगा सकते हैं और आपके बाल एकदम धुले हुए दिखाई देंगे।
बेडशीट के लिए
जब कई दिनों तक आपकी बेडशीट नहीं धुलती है तो आपको सोते समय त्वचा पर इरिटेशन होने लगती है। ऐसे में आप बस टैल्कम पाउडर लें और उसे अपनी बेडशीट पर डाल लें। इससे आपकी बेडशीट सॉफ्ट हो जाती है और आपको बहुत ही अच्छी नींद आती है।
टैल्कम पाउडर के साइड इफेक्ट
त्वचा को कर सकता है ड्राई
काफी अधिक टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में नेचुरल ऑयल का प्रोडक्शन कम हो जाता है। इससे आपकी त्वचा ड्राई हो जाती है और आपको फ्लैकी स्किन आदि समस्याएं होने लगती हैं।
हो सकती है परेशानी
टैल्कम पाउडर में मिनरल टैल्क होते हैं और अगर ये मिनरल टैल्क आपकी आंखों में या फिर खुली चोट में जाता है तो आपको इससे काफी अधिक परेशानी हो सकती है। इससे आपको इरिटेशन, रेडनेस आदि समस्याएं हो सकती हैं।
हो सकता है कैंसर
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma