ब्यूटी

मॉनसून में स्किन को ऑयल फ्री रखने के लिए काम आएंगी ये ब्यूटी टिप्स

Megha Sharma  |  Jul 6, 2022
डिलीवरी के बाद डल स्किन

मॉनसून का मौसम अपने साथ ह्मयूमिडिटी लेकर आता है, जिससे आपकी ड्राई स्किन ऑयली और चिपचिपी हो जाती है। सीबम के अधिक प्रोडक्शन के कारण चेहरे पर एक्ने और ब्रेकआउट्स होने लग जाते हैं। साथ ही ग्रीसी टेक्सचर की वजह से धूल, मिट्टी और पोल्यूटेंट्स भी त्वचा पर आ जाते हैं जिससे चेहरा डल हो जाता है। हालांकि, कुछ ऐसी ब्यूटी टिप्स हैं, जिनको फॉलो करने से आप अपनी स्किन को मॉनसून में ऑयल फ्री रख सकते हैं।

ओप्टिमम हाइड्रेशन बनाए रखें

मॉनसून का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर ना लगाएं। आपकी स्किन को हर मौसम में हाइड्रेटिड रहने या फिर रखे जाने की जरूरत होती है। इस वजह से आपको लाइटवेट फेस क्रीम लगानी चाहिए जिसका टेक्सचर नॉन-ग्रीसीस हो ताकि आप अपनी स्किन के हाइड्रेशन को मैंटेन कर सकें और एक्सेस ऑयल प्रोडक्शन को रोक सकें।

माइल्ड क्लींजर का करें इस्तेमाल

अगर आप एक्सेस सीबम से बचना चाहती हैं तो आपको ध्यान रखना होगा और ऐसी चीजों का इस्तेमाल करने से बचना होगा जिससे आपका नैचुरल ऑयल खत्म ना हो। इस वजह से आपको माइल्ड केमिकल फ्री क्लींजर से अपने चेहरे को साफ करना चाहिए। इससे एक्सेस ऑयल रिमूव होता है और साथ ही पोल्यूटेंट और डर्ट पार्टिकल्स भी दूर हो जाते हैं। अगर आप एक्सेस सीबम प्रोडक्शन को रोकना चाहती हैं तो आपको दिन में कम से कम 2-3 बार इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

स्किन को एक्सफोलिएट करें

मॉनसून में स्किन को एक्सफोलिएट कर पाना मुश्किल हो सकता है, खासकर अगर आपकी स्किन ऑयली है। अगर आप एक अच्छे फेस स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके चेहरे का ऑयल दूर होता है और पोर्स भी क्लीन होते हैं। हालांकि, अगर आप जरूरत से अधिक एक्सफोलिएट करते हैं तो इससे भी आपकी स्किन को नुकसान पहुंचता है। इस वजह से आपको हफ्ते में केवल 2 से 3 बार ही एक्सफोलिएट करना चाहिए। साथ ही इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से आपकी स्किन अधिक न्यूट्रिएंट्स एब्जॉर्ब करती है।

ना भूलें टोनर

टोनर की मदद से आपकी स्किन पर आने वाला ग्रीसी टेक्सचर कम होता है। साथ ही अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आफको एल्कॉहल फ्री टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए जो पोर्स को सील करते हैं और सीबम के ओवरप्रोडक्शन को कम करते हैं। साथ ही ये आपकी स्किन को साफ करते हैं और पोल्यूटेंट्स को रिमूव करते हैं और पीएच लेवल को बनाए रखने में मदद करते हैं। ग्रीन टी एक्सट्रेक्ट वाले टोनर या फिर ग्लीकॉलिक एसिड वाले टोनर ब्लेमिश कम करने में भी मदद करते हैं।

विटामिन सी से भरपूर सीरम का करें इस्तेमाल

जिस फेस सीरम में विटामिन सी होता है वो एक बहुत ही अच्छा स्किन केयर प्रोडक्ट होता है क्योंकि मॉनसून में वो ऑयल प्रोडक्शन को रेगुलेट करता है। इससे आपका नैचुरल ग्लो वापस आता है और ब्लेमिश कम होते हैं।

क्ले मास्क का करें इस्तेमाल

क्ले मास्क ऑयली स्किन के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है। क्ले मास्क, एक्सेस ऑयल को सोख लेता है और इससे आपकी स्किन दिनभर ड्राय रहती है। साथ ही क्ले मास्क को लगाने से एक्ने और ब्रेकआउट्स भी कम होते हैं।

नॉन ऑयली सनस्क्रीन

किसी भी मौसम में सनस्क्रीन को स्किप करना अच्छा ऑप्शन नहीं है। हालांकि, मॉनसून में आपको हमेशा नॉन-ऑयली सनस्क्रीन का ही इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपका चेहरा ग्रीसी ना लगें। अगर आप सन प्रोटेक्शन को अवॉइड करती हैं तो इससे यूवी रेज डर्मल लेवल को हार्म करती हैं।

Read More From ब्यूटी