इन टिप्स से कुकिंग स्किल्स को बनाएं बेहतर- Basic Tips to Improve Cooking Skills in Hindi
रेसिपी को सही से समझे और चीजों को देखें
जब आप ऑनलाइन रेसिपी देखते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको अच्छे से सभी चीजों के बारे में पता होना चाहिए और आपके पास डिश में इस्तेमाल की गई सभी चीजे हैं। डिश को बनाने के लिए सभी चीजों की अहमियत को समझें और फिर उन्हें सही मात्रा में डालें। इससे आपको डिश के बारे में बेहतर तरीके से समझ आएगा।
अपने कुकिंग एरिया को साफ रखें और चीजों को तैयार रखें
कुकिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अपनी रसोई को साफ रखें। साथ ही डिश को बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को एक ही जगह पर सही तरीके से रखें। ऐसा करने से आप खाना बनाते वक्त चीजों को नहीं ढूंढेंगे और ज्यादा अच्छे से डिश को पका पाएंगे।
खाना बनाते वक्त सब्र रखें
एक बार आप डिश की सभी चीजों को डाल देते हैं तो उसके सही तरीके से पकने का इंतजार करें। दरअसल, खाना बनाने में समय लगता है क्योंकि सब्जियों और मीट को सॉफ्ट और खाने लायक होने के लिए टाइम लगता है। इस वजह से जरूरी है कि आप सब्र रखें ताकि आपका खाना अंडरकुक या फिर ओवरकुक ना हो।
फ्लेवर एड करते हुए अपने दिल की सुने
जब आप किसी भी डिश में फ्लेवर एड करें तो अपने दिल पर भरोसा रखें और अपने हिसाब से चीजें डालें। इससे आपको एक्सपेरिमेंट करना आएगा और आपकी कुकिंग स्किल्स बेहतर होंगी।
ध्यान रखें कि आपके पास अच्छा चोपिंग वाला चाकू हो
Read More From फूड एंड नाइटलाइफ
आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
Megha Sharma
राजमा चावल से लेकर गुलाब-जामुन तक, भारतीय नहीं हैं ये 7 पकवान, जानिए कहां से है इनका ताल्लुक
Megha Sharma
Raksha Bandhan के मौके पर अपने भाई-बहन के लिए घर पर ही बनाएं ये 5 तरह की मिठाई, जानिए रेसिपी
Archana Chaturvedi