सलमान खान के साथ फिल्म “वॉन्टेड” में नजर आने वाली आयशा टाकिया लम्बे समय से बॉलीवुड से गायब हैं। आयशा को आखिरी बार साल 2011 में फिल्म “मोड़” में देखा गया था। मगर इस बीच वो किसी न किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी को लेकर तो कभी इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट पिक्चर्स को लेकर आयशा टाकिया चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में एक फोटोशूट के दौरान आयशा का काफी अलग अंदाज़ देखने को मिला। ये फोटोशूट उन्होंने अपने एक नए क्लोदिंग ब्रांड के लिए किया था।
मां के साथ मिलकर शुरू किया क्लोदिंग ब्रांड
‘ट्विस्टेड डिवोशन’ नाम का ये क्लोदिंग ब्रांड आयशा टाकिया ने अपनी मां फरीदा टाकिया के साथ मिलकर शुरू किया है। हाल ही इस ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आयशा टाकिया ने हॉट और सेक्सी फोटोशूट करवाया। अपने इस नए क्लोदिंग ब्रांड को लेकर आयशा काफी उत्साहित हैं। फोटोशूट की पिक्चर्स और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आयशा ने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने इस फोटोशूट को कराने में उनका साथ दिया। आप भी देखें इस फोटोशूट की कुछ पिक्चर्स और वीडियोज़…
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं आयशा
आयशा टाकिया भले ही कई सालों से फिल्मों में नजर न आई हों, मगर सोशल मीडिया पर वो काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर आयशा के करीब 11 लाख फॉलोवर्स हैं। आयशा के साथ उनके 4 साल के बेटे मिकैल आज़मी भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। आयशा अक्सर अपने बेटे के साथ पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
आयशा की बहन नताशा भी हैं काफी हॉट सिस्टर
सिर्फ आयशा टाकिया ही नहीं उनकी बहन नताशा टाकिया भी काफी हॉट और सेक्सी हैं। नताशा टाकिया सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही एक्टिव हैं। उसके अलावा वो बॉलीवुड की खबरों से दूर ही रहती हैं।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड स्टार्स की इन खूबसूरत बहनों को देखा आपने ? जो रहती हैं लाइम लाइट से दूर
सोनम कपूर की शादी या श्रीदेवी का जाना, कौन ले आया इन कपूर भाई- बहनों को करीब ?
मिलिए टीवी की फेमस चाइल्ड एक्ट्रेसेज़ से जो अब हो चुकी हैं बेहद हॉट एंड ग्लैमरस
कसौटी ज़िन्दगी की 2 : इंतज़ार खत्म, सीरियल में हुई कोमोलिका की एंट्री
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag