वेडिंग

सोनम- आनंद की शादी को लेकर ट्विटर पर वायरल हुए ऐसे- ऐसे मजेदार कमेंट्स, हंसी नहीं रोक पाएंगे

Richa Kulshrestha  |  May 9, 2018
सोनम- आनंद की शादी को लेकर ट्विटर पर वायरल हुए ऐसे- ऐसे मजेदार कमेंट्स, हंसी नहीं रोक पाएंगे

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के बाद आखिरकार पिछले कई दिनों से चल रही गहमागहमी खत्म हो गई। इस हाईप्रोफाइल शादी को लेकर जहां लोगों में बहुत ज्यादा उत्सुकता थी, वही कुछ लोग इसके तामझाम और लोकप्रियता के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल को ज्यादा से ज्यादा व्यूज पाने के लिए भुनाने से भी नहीं चूके। कुछ लोगों ने सोनम की शादी को पॉजिटिव एंगल से अपने लिए इस्तेमाल किया तो वहीं कुछ लोगों ने इससे संबंधित नेगेटिव कमेंट्स करके पेज व्यूज बटोरे। यहां हम सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर शेयर किये गए कुछ ऐसे कमेंट्स से आपको रूबरू करवा रहे हैं, जो इस शादी को लेकर आम कमेंट्स से कुछ हटकर हैं।

पर्यावरण की चिंता

यूं किसी को पर्यावरण की कितनी चिंता है, या नहीं है, लेकिन इस मौके पर पर्यावरण बहुत बड़ा मुद्दा बन गया है। देखिये ना, सोनम की शादी को लेकर इन्हें पर्यावरण के प्रति कितनी चिंता हो गई है।

 

रणवीर का प्लान

इस फोटो में रणवीर सिंह बिलकुल अलग- थलग बैठे नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करने वाली मैडम का कहना है कि रणवीर यहां बैठकर अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। है ना बिलकुल अलग थिंकिंग…।

सलमान घूर रहे हैं कैटरीना को

इन साहब ने तो हद ही कर दी। देखिये, इस फोटो में सलमान को कैटरीना को घूरते पकड़ लिया उन्होंने। आप भी देखिये कि सलमान को सोनम की शादी में कितना बढ़िया मौका मिल गया कैटरीना को घूरने का। वरना तो उन्हें कैटरीना से मिलने का मौका कभी मिलता ही नहीं है।

इस वीडियो ने इंटरनेट को ब्रेक कर दिया

यह वीडियो डालकर लिखा गया है कि इस वीडियो ने इंटरनेट को ब्रेक कर दिया है। आप भी ध्यान से देखियेगा, कहीं आपके इंटरनेट में कोई खराबी आ गई तो हमें मत कुछ कहियेगा।

 

करन जौहर पर कमेंट

करन जौहर पर यह कमेंट सिर्फ इन साहब ने ही नहीं, बल्कि और भी बहुत से लोगों ने किया है। किसी- किसी ने तो यह भी लिखा है कि सोनम की शादी से सबसे ज्यादा यही खुश हैं। वैसे इस पहले वाले कमेंट का मतलब तो आप समझ ही गए होंगे ना।

 

हर ओर सोनम ही सोनम

इनके इस कमेंट से कुछ जलने का अहसास हो रहा है.. क्या आपको भी…? फिर भी यह इलस्ट्रेशन काफी मजेदार तो है ही।

 

सोनम की वार्डरोब के बारे में

यह कमेंट भी कुछ ऐसा ही है, क्या है कि सेलिब्रिटीज की वेडिंग को लेकर पब्लिक जितनी उत्सुक होती है, उससे ज्यादा तो मीडिया में बेचैनी होती है। लोग जितना जानना चाहते हैं, उन्हें उससे भी ज्यादा बताया जाता है। अब इसमें मीडिया का क्या कसूर है?

 

रणवीर, शाहरुख और अनिल का डांस

ये डांस देखकर तो वाकई हमें भी मजा आ गया। देखिये ना, रणवीर का डांस इनमें सबसे ज्यादा मजेदार है। है ना, और उससे भी ज्यादा मजेदार है शाहरुख का उन्हें समझाना।

 

अपनी शादी से ज्यादा फोटो और वीडियो

ये तो सच है कि किसी भी सेलेब की शादी हो, उसके इतने फोटो और वीडियो मीडिया में फैलते हैं, जितने फोटो और वीडियो और फोटो तो कोई अपनी शादी पर भी नहीं देखता। बिलकुल सच है जी।

 

‘वीरे की वेडिंग’ के प्रमोशन के लिए की शादी

ये वाकई बहुत मजेदार है। ये कहना कि सोनम ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए की है शादी…। एकदम मस्त तुक्का मारा है आपने।

 

इन्हें भी देखें –

वायरल वीडियो: रिसेप्शन पार्टी पर सोनम कपूर- आनंद आहूजा समेत बॉलीवुड सितारों की ‘सॉलिड मस्ती’

सोनम- आनंद का रिसेप्शन लुक भी रहा दिलकश, देखें सोनम के लिए आनंद की दीवानगी

सोनम को उनके भाई- बहन मानते हैं बड़े दिल वाली, नई जोड़ी को मिलीं ऐसी बधाइयां

यहां जानें दुल्हनिया सोनम कपूर के खूबसूरत रेड ब्राइडल लुक की खास बातें

 

Read More From वेडिंग