फैशन

#फैशन Tips : जानिए मानसून के सीजन में किस तरह के फैब्रिक वाले कपड़े नहीं पहनने चाहिए

Archana Chaturvedi  |  Jul 9, 2021
मानसून में किस तरह के फैब्रिक वाले कपड़े नहीं पहनने चाहिए, Avoid to wear these fabrics clothes during monsoon season

हर मौसम के हिसाब से जिस तरह से अपनी स्किन और सेहत का ख्याल रखना जरूरी है। उसी तरह अपने पहनावे के बारे में भी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जी हां, मौसम के हिसाब से कपड़ों के फैब्रिक का चुनाव करना चाहिए, इससे आपको बिल्कुल भी अनकंफर्टेबल महसूस नहीं होगा। दरअसल कुछ खास तरह के फैब्रिक वाले कपड़े कुछ मौसमों में समस्या पैदा करते हैं। खासतौर पर मानसून के दौरान इनमें से कुछ कपड़ों को खरीदना या स्टोर करना एक समस्या हो सकती है।

मानसून में किस तरह के फैब्रिक वाले कपड़े नहीं पहनने चाहिए Avoid to wear these fabrics clothes during monsoon season in Hindi

बारिश वाले मौसम वैसे ही पसीना बहुत आता है और अगर गलती से आपने कोई ऐसा फैब्रिक पहन लिया हो, जो आपको बहुत इरीटेड करे तो फिर लेने के देने के पड़ जाते हैं। इसीलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ फैब्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे मानसून में पहनने से (Monsoon Clothing Tips in Hindi) आपको बचना चाहिए।

डेनिम फैब्रिक के कपड़े

अब आप सोच रहे होंगे कि जींस तो डेनिम की होती है और हर जगह हर मौसम में इसका इस्तेमाल होता है। आपकी सोचना सही है, क्योंकि डेनिम जींस या जैकेट देखने में बहुत आरामदायक होते हैं। लेकिन मानसून में इसे पहनने से बचें। क्योंकि ये कपड़े पानी या पसीने से भीगने के बाद बहुत भारी हो जाते हैं और ज्यादा देर तक गीले रहने की वजह स्किन इरीटेशन और रैशेज जैसी समस्याएं हो जाती हैं, जिससे चलना भी मुश्किल हो जाता है। इसके बजाय आप सूती पैंट या शॉर्ट्स कैरी कर सकते हैं।

https://hindi.popxo.com/article/how-to-identify-real-leather-handbag-tips-in-hindi

वेलवेट फैब्रिक वाले कपड़े

डिफरेंट लुक को कैरी करने के लिए वेलवेट बेस्ट होता है। लेकिन सलाह दी जाती है कि बरसात के मौसम में इन कपड़ों को पहनने से बचें। पसीने या बारिश से भीगने के बाद वेलवेट बहुत भारी होता है। यह जल्दी सूखता भी नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कपड़े बहुत जल्दी पानी को सोख लेते हैं। मानसून सीजन में वेलवेट ड्रेसेस कोई बिल्कुल अवॉइड करना चाहिए।

सिल्क फैब्रिक 

क्या आप बारिश के मौसम में किसी शादी या दूसरे फंक्शन में शामिल होना चाहते हैं? उसके लिए अगर आप सिल्क की साड़ी, शर्ट या पैंट पहनने की सोच रही हैं तो तुरंत अपना विचार बदल लें। क्योंकि सिल्क की साड़ियों पर पानी के धब्बे रह जाते हैं और ये दाग फिर नहीं हटते हैं। खासतौर पर पसीने के दाग, क्योंकि इसमें नमक होता है और ये सफेद दाग छोड़ देता है। साथ ही सिल्क मानसून के मौसम में बहुत इरीटेट करने वाला फैब्रिक है, तो समझदारी इसी में है कि कॉटन या शैफॉन के आउटफिट इस मौसम में ट्राई करें।

लैदर फैब्रिक

ये बात मान लीजिए कि पानी लैदर का दुश्मन है…। बरसात के मौसम में लैदर से बने कपड़े, जूते, बैग और दूसरी फैशन एक्सेसरीज को कैरी करने से बचना चाहिए। क्योंकि अगर आप ऐसे कपड़े या जूते पहनेंगे तो ये भीग जाएंगे और ये तुरंत खराब हो जाएंगे।
(सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम)

https://hindi.popxo.com/article/outfit-colours-that-look-amazing-on-darker-skin-tones-hindi

POPxo की सलाह: त्वचा की देखभाल के लिए आज ही MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर एव्रीडे एसेंशियल किट को बनाए अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा।

Read More From फैशन