जब हम हेल्थ की बात करते हैं तो खांसी-जुकाम-बुखार से लेकर डायबिटीज़-मलेरिया-ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक की बात कर के रह जाते हैं। Vagina जैसे बॉडी पार्ट पर बात करना हम अमूमन इग्नोर ही करते हैं। पर Sweetie उसका ख्याल भी तो आपको ही रखना है न। हम बता रहे हैं आपको वो गलतियां जो आप अक्सर ही करती हैं.. तो अब ये गलतियां न करें।
1. Harsh soaps से vagina की सफाई
हम में से अधिकतर लोग यही सोचते हैं कि वो शरीर का थोड़ा unhygienic हिस्सा है इसलिए इसे सफाई की ज्यादा ज़रूरत है और साबुन का खूब इस्तेमाल करते हैं। जबकि vagina खुद ही एक self-cleaning organ है। तो अगर आप इसे soapy चीज़ों से धोती भी हैं तो ध्यान रहे कि उन्हीं चीज़ों का इस्तेमाल करें जिन्हें आप चेहरा धोने के लिए इस्तेमाल करती हैं। चेहरे की स्किन को लेकर आप जितनी conscious हैं उतनी ही vagina के लिए भी रहें।
2. Tight pants को करें इग्नोर
आप अगर skinny jeans या टाइट पैंट्स पहनती हैं तो आपके vaginal area तक oxygen नहीं पहुंच पाता। ऐसे में moisture और फिर infection का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए या तो आप उस fabric के पैंट्स न पहनें या फिर जब आप घर में अपने loose pants में हों तो थोड़े-बहुत exercise का आदत डालें। इससे उनमें contraction और relaxation होगा, वो भी oxygen के साथ।
3. Panties मतलब सिर्फ़ cotton
क्योंकि आपकी बॉडी के उस हिस्से तक हवा पहुंचे इसके लिए cotton panty ज़रूरी है। Silk और linen जैसी fabrics को आप कुछ खास मौकों के लिए रहने दें, पर हर दिन इन्हें पहनने से itching और rashes हो सकते हैं जो बढकर vaginal infection को जन्म देते हैं।
4. Sprays से रहें दूर
बहुत सारे sprays आप से ये वादा करते हैं कि वो आपको फ्रेश फील देंगे पूरे दिन, जबकि आपको फ्रेश फील लेने के लिए उनकी ज़रूरत है ही नहीं। Vagina अपना ये काम खुद करती है। इन sprays से आपको yeast infection, pelvic inflammatory बीमारियां, vaginal irritation और dryness जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
5. Discharge से डरें, पर इतना नहीं
हमने पहले ही बताया कि Vagina खुद की सफाई खुद से करती है। ऐसे में discharge बहुत ही कॉमन है, इसलिए इसे लेकर न घबराएं। हां, पीरियड्स से आप कितनी नज़दीक या दूर हैं इसके हिसाब से discharge की thickness और उसका रंग बदलता रहता है। पर अगर आपका discharge हरा या पीला हो, तो डॉक्टर से मिलें।
6. अपनी Undies बदलती रहें
अगर आपको नॉर्मल लोगों से कहीं ज्यादा पसीना आता है तो दिन में 2 बार अपनी undies बदलें क्योंकि पसीने से yeast growth को मदद मिलती है। कोशिश करें कि आप रात में बिना undies के सोएं, लूज़ पैंट्स में सोने पर आपकी vagina भी सांस ले सकेगी और infection के चांसेज़ भी कम होंगे।
Have a healthy you! 🙂
images: shutterstock
यह भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं अपनी Body के Orgasm Points?
यह भी पढ़ें: ये 7 बातें हैं Important सेक्स लाइफ में!
Read More From वेलनेस
खुद को पैम्पर करने के लिए Amazon से खरीदें ये 7 सेल्फ केयर प्रोडक्ट्स, कीमत 1000 रुपये से भी कम
Archana Chaturvedi