तो दोस्तों उस सवाल का जवाब मिल गया है जिस पर हम जाने कितने बार discussion कर चुके हैं – सेक्स करने के लिए सबसे अच्छा टाइम क्या है? एक सर्वे के मुताबिक सुबह के 5:48 बजे सेक्स के लिए बेहतरीन समय है। अब आप पूछेंगी – क्यों? क्योंकि वैसे कपल्स में sex-drives दिन में कई बार हिलोरे मारते हैं पर सुबह इस वक्त वो peak पर होते हैं.. तो 5:48 am sex time = maximum pleasure!
पर ये pleasure सब की किस्मत में कहां.. हम सभी तो अपने पार्टनर्स के साथ नहीं रहते और सुबह 5 बजे बॉयफ्रेंड के दर्शन तो impossible है। तो आपके लिए सेक्स का बेहतरीन टाइम क्या है? इस पर POPxo team में polling हुई और सभी ने इस सवाल के जवाब chits पर दिए..बिना अपना नाम लिखे 😉 । ख़ैर, क्या थे वो जवाब बताते हैं हम।
1. “सुबह – क्योंकि energy रहती है।”
2. “आधी रात को – क्योंकि दिनभर की थकान के बाद तब तक इंसान थोड़ा सो चुका होता है। आधा जागते हुए और आधा सोते हुए आपका मूड बन जाता है।”
3. “शनिवार रात 11 बजे – क्योंकि आपके पास होता है पूरा संडे relax और cuddle करने के लिए.. और ब्रेकफास्ट बेड पर।”
4. “Weekdays – रात में, weekends – सुबह में।”
5. “11:45 pm – क्योंकि ये बेडटाइम होता है। सेक्स के बाद अच्छी नींद आती है और वो cuddles!! <3”
6. “रात के दूसरे phase में.. करीब 1 बजे – क्योंकि नींद का एक राउंड हो जाता है.. और ये ज़रूरी है आपको energize और recharge करने के लिए।”
7. “11 बजे, सोने से पहले – क्योंकि काफी थकान हो चुकी रहती है.. और थक कर प्यार से सो जाते हैं।”
8. “आधी रात से लेकर भोर में सुबह तक कभी भी..क्योंकि बीच में कभी भी इस hot sex session के लिए उठना अच्छा लगता है। साथ ही आपके पास और सोने का वक्त भी होता है।”
9. “रात में करीब 10 या 11 बजे.. जब सभी लोग सो रहे हों।”
10. “लेट नाइट या early morning – क्योंकि convenient होता है।”
11. “मॉर्निंग सेक्स बेस्ट है क्योंकि ये आपका दिन बना देता है। आपको अच्छा फील होता है और आप मुस्कुराते हुए दिन बिताती हैं।”
12. “Practical – रात में लेकिन Best – मिड डे।”
13. “सुबह 8 बजे – आप उठते ही सेक्स करें। इससे बेहतर शुरुआत क्या होगी?”
14. “Best – लड़ाई या बहस के बाद.. पर प्रैक्टिकली – जब घर पर अकेली हों।”
15. “दिन में – घर में कोई नहीं होता।”
16. “मुझे नाइट सेक्स पसंद है क्योंकि – a) morning मुझे सूट नहीं करता b) रात में लाइटनिंग अच्छी होती है c) उसके बाद आप एक-दूसरे को cuddle करते हुए अच्छी नींद ले सकते हैं।”
17. “रात 10:30 बजे से 12:30 बजे तक.. मतलब डिनर के बाद और सोने से पहले.. और फिर सुबह 7:30 से 8:30 क्योंकि दिन की अच्छी शुरुआत करना अच्छा लगता है।”
Conclusion – अब इस पर कोई क्या conclusion निकाले 😀 .. कुछ को रात में पसंद है, कुछ को सुबह में, कुछ को दिन में.. और कुछ तो इसके लिए हर टाइम तैयार बैठे हैं। 😛
GIFs: giphy.com
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag