वेडिंग

शादी के बाद पंजाबी चूड़े में दिखीं अनुष्का, आफ्टर वेडिंग पार्टी की तस्वीर आई सामने

Deepali Porwal  |  Dec 12, 2017
शादी के बाद पंजाबी चूड़े में दिखीं अनुष्का, आफ्टर वेडिंग पार्टी की तस्वीर आई सामने

सगाई से लेकर शादी तक की सभी तस्वीरों में अनुष्का और विराट बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे हैं। अब देखिए शादी के बाद की तस्वीर।

टस्कनी में सरप्राइज़ वेडिंग

इटली के टस्कनी में सात फेरे लेकर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली  ने सभी को सरप्राइज़ कर दिया है। शादी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच हमें मिली हैं शादी के बाद की कुछ तस्वीरें। शादी के बाद इस नवविवाहित जोड़े ने अपनी क्रू के लिए एक डीजे नाइट का आयोजन किया था।

मिसेज़ कोहली का नया लुक

इसमें पंजाबी बहू अनुष्का ने बेज कलर का लॉन्ग गाउन पहना हुआ है, जिसमें कमर पर सीक्वन का काम किया गया है। मिनिमल मेकअप और पर्ल ईयररिंग्स के साथ अनुष्का के हाथ में पारंपरिक चूड़ा भी नज़र आ रहा है।

इस मौके पर विराट भी पठानी कुर्ते में गज़ब ढाते हुए नज़र आ रहे हैं।

 #वीरुष्का विवाह के बारे में सारी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Read More From वेडिंग