इंडियन टेलीविजन का सबसे दमदार और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 के 29 वें दिन घर में कुछ ऐसा हुआ कि जिसने घरवालों और दर्शकों दोनों को ही हैरत में डाल दिया। एक तरफ तो बिग बॉस में घरवालों के बीच विवाद कभी खत्म होने का नाम नहीं लेते और वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस भी इनके बीच फूट डालने में कोई कसर नहीं छोड़ते। दरअसल, बिग बॉस में सिंगल्स और जोड़ियों की बतौर कंटेस्टेंट एंट्री हुई थी। लेकिन बिग बॉस ने ऐसा पैतरा खेला कि अब जोड़ियां भी सिंगल्स में बट गई हैं। घर में अब कोई जोड़ी नहीं बची है। सभी कंटेस्टेट एक- दूसरे के विरोधी बन गये हैं। पहले तो घरवालों को जोड़ियां टूटने का झटका लगा और फिर अनूप जलोटा और श्रीसंत की घर में दोबारा वापसी का। इसके बाद तो बिग बॉस की कहानी ने बिलकुल नया ही मोड़ ले लिया है।
ये भी पढ़ें -‘बिग बॉस चाहते हैं कि’… जानिए इस आवाज के पीछे है किस शख्स का चेहरा
अनूप ने लगाई जसलीन की क्लास
अनपू जलोटा के घर में एंट्री लेते ही सभी घरवाले खुश तो हुए लेकिन हैरान भी रह गये। अनूप ने सभी घरवालों को बताया कि वो लोग टीवी पर और बाहर की दुनिया में कैसे नजर आ रहे हैं। उन्होंने दीपिका को सबसे शातिर कंटेस्टेंट बताया। वहीं जसलीन के पूछने पर उन्होंने बताया कि वो इस घर में सबकी बातों में आसानी से आ जाती है। यहीं नहीं अनूप ने जसलीन से ये भी कहा कि वो उन्हें इस घर में स्ट्रॉन्ग होने के लिए छोड़ गये थे लेकिन वो तो कमजोर हो गई हैं। फैशन परेड कर रही हैं, दोस्त बना रही हैं। उन्होंने शिव और सौरभ से बढ़ रही नजदीकियों के बारे में भी जसलीन को अागाह किया। अनूप की बातें सुनकर मानो जसलीन के चेहरे का रंग की उड़ गया।
ये भी पढ़ें -बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड जसलीन का दिखा हॉट अवतार, देखिए वीडियो
देखिए वीडियो –
दीपिका का हुआ घरवालों के सामने पर्दाफाश
अनूप जलोटा के घर में दोबारा से दाखिल होने के थोड़ी ही देर बाद श्रीसंत ने भी घर के मुख्य द्वार से एंट्री ली। जिसमें दीपक द्वारा उनके लिए गाया गया गाना भी बजा। श्रीसंत ने दीपक को गले लगया और बोले, ‘अब कितना रोयेगा तू’। यही नहीं उन्होंने सबा- सोमी और सृष्टि को भी गले लगाया और माफी मांगी। ऐसे में जहां सभी घरवाले खुश नजर आ रहे थे। वहीं दीपिका कक्कड़ के चेहरे पर कोई भाव नहीं दिखे। श्रीसंत ने सभी लोगों को बताया कि कैसे वो दीपिका की वजह से नॉमिनेट होते- होते बचे हैं। यहां तक कि उन्होंने ये भी बताया कि दीपिका कितनी चालाकी से उन्हें कमजोर कर रही थी ताकि वो घर से जल्दी बेघर हो जाएं। श्रीसंत ने दीपिका को आते ही ताने देना शुरू कर दिया और ये सब सुनकर दीपिका भावुक होकर रोने लगीं।
ये भी पढ़ें -बिग बॉस में आने से पहले प्रेगनेंट थी गायक अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड जसलीन
देखिए वीडियो –
आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में बिग बॉस के घर से एविक्शन तो हुए लेकिन अनूप जलोटा और श्रीसंत घर से बेघर नहीं हुए। उन्हें घर के ही दूसरे कोने यानि कि सीक्रेट रूम में भेज दिया गया था। जहां दोनों ने ही घरवालों की असलियत देखी और अपनी- अपनी एक स्टोरी बनाकर घर में दोबारा एंट्री ली। इससे अब ऐसा लग रहा है कि अब बिग बॉस के घर में कोई नया दिलचस्प मोड़ आने वाला है। अब देखना ये होगा कि घर में अगला टारगेट कौन बनता है, जसलीन या फिर दीपिका ?
Read More From Season 12
Viral पोस्ट: शादी की फोटो वायरल होने के बाद अनूप जलोटा और जसलीन रैपर के अवतार में आए नजर
Archana Chaturvedi
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अनूप जलोटा की कथित गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू का ये नया लुक
Archana Chaturvedi
श्रीसंत के एक सिरफिरे फैन ने बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ को दी तेजाब फेंकने की धमकी
Archana Chaturvedi