
बिग बॉस 12 शुरू हो चुका है और उसके साथ ही ढेर सारा धमाल भी। इस बार बिग बॉस के घर में कुछ कपल्स हैं तो कुछ सिंगल्स भी। इनमें से कुछ सेलिब्रिटी हैं तो कुछ कॉमनर। हालांकि, सभी घरवालों के अलावा एक जोड़ी ने सभी का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा है।
शो में किया रिलेशनशिप का खुलासा
अक्सर कहा जाता है कि इश्क की कोई उम्र नहीं होती। यह कभी भी और किसी से भी हो सकता है। कुछ ऐसा ही मानना है भजन सम्राट अनूप जलोटा का भी। उन्होंने बिग बॉस 12 के सेट पर अपनी ज़िंदगी का एक ऐसा पन्ना खोला है, जिसे पढ़कर हर कोई हैरान है। दरअसल अनूप जलोटा को किसी से प्यार हो गया है और यह कोई और नहीं, बल्कि उनकी शिष्या ही है। हालांकि, इनके रिश्ते की खास बात है कि उनकी यह शिष्या जसलीन मथारू उनसे 37 साल छोटी हैं।
इस सीजन की सबसे दिलचस्प जोड़ी
अनूप जलोटा और बिग बॉस के फैंस अभी से इस जोड़ी के कायल हो चुके हैं। 65 साल के अनूप जलोटा कभी 28 साल की जसलीन मथारू को संगीत सिखाते थे और आज उन्हीं की धुन पर ज़िंदगी गुनगुना रहे हैं। बिग बॉस में अनूप और जसलीन ने खुलासा किया कि वे दोनों लगभग साढ़े तीन सालों से रिलेशनशिप में हैं पर अभी तक इसे ओपन नहीं किया था। इतने सालों तक छुप- छुप कर मिलने के बाद आखिरकार अब दोनों अपने रिश्ते पर खुलकर बात करने के लिए तैयार हैं।
उम्र का फर्क नहीं
अनूप जलोटा और उनकी सिंगर गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू की उम्र में 37 साल का फासला है मगर इन दोनों के लिए उम्र का यह अंतर कोई मायने नहीं रखता है। गौरतलब है कि इस रिश्ते से पहले अनूप तीन बार शादी कर चुके हैं। उनकी पहली पत्नी सिंगर सोनाली सेठ थीं, जिनसे तलाक के बाद अनूप जलोटा ने बीना भाटिया से अरेंज मैरिज की थी। उसके बाद अनूप ने तीसरी शादी पूर्व प्रधानमंत्री आई के गुजराल की भतीजी मेधा गुजराल से की थी, जिनकी 2014 में मौत हो गई थी।
सलमान खान के साथ ही सभी इन्हें देखकर चकित थे। अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी को बिग बॉस 12 की सबसे विचित्र जोड़ी माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें :
बिग बॉस 12 : सलमान खान को करना पड़ेगा इस चुनौती का सामना !
अब बिग बॉस सलमान खान की भाभी बनना चाहती हैं शिल्पा शिंदे!
‘बिग बॉस’ के बाद अब इस ‘देसी अवतार’ में नज़र आईं हिना खान
Read More From Season 12
Viral पोस्ट: शादी की फोटो वायरल होने के बाद अनूप जलोटा और जसलीन रैपर के अवतार में आए नजर
Archana Chaturvedi
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अनूप जलोटा की कथित गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू का ये नया लुक
Archana Chaturvedi
श्रीसंत के एक सिरफिरे फैन ने बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ को दी तेजाब फेंकने की धमकी
Archana Chaturvedi