फैशन

अनन्या पांडे के मिनी ड्रेस लुक्स हैं बेहद स्टनिंग, फैशन गोल्स सेट करती हैं एक्ट्रेस

Garima Anurag  |  Aug 1, 2022
ananya panday mini dresses

अनन्या पांडे को फॉलो करने वाले लोग ये जानते हैं कि एक्ट्रेस को मिनी ड्रेस पहनना कितना पसंद है। फिल्म का प्रमोशनल लुक हो या फिर बज़ क्रिएट करने वाला चैट शो लुक, एक्ट्रेस हर खास मौके पर मिनी ड्रेस स्टाइल करती नजर आती हैं। अनन्या के मिनी ड्रेस लुक्स में कैजुअल मूड से लेकर पार्टी नाइट तक हर जगह के लिए परफेक्ट ड्रेस मौजूद हैं और यंग, फैशन लवर्स के लिए ये लुक्स मिनी ड्रेस ट्राई करने और स्टाइल करने के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन देते हैं। 

यलो मिनी ड्रेस

साभार- इंस्टाग्राम

अनन्या पांडे ने अपनी फिल्म लाइगर को प्रमोट करते हुए ब्राइट सनशाइन यलो कलर की  वन शोल्डर मिनी ड्रेस स्टाइल की थी जिसके लिए जर्सी फैब्रिक यूज किया गया था। एक्ट्रेस ने इस रुच्ड डीटेल वाली बॉडी हगिंग आउटफिट को यलो हील्स के साथ स्टाइल किया था। 

अनन्या ने इस लुक को कंप्लीट करते हुए बाल में बीच वेव्स लुक अपनाया था और उन्होंने मेकअप के लिए मैट बेस के साथ मस्कारा, आई लाइनर और ग्लॉसी लिप्स यूज किया था।

नियॉन मिनी ड्रेस

साभार- इंस्टाग्राम

शो कॉफी विद करण के सीजन 7 के लिए अनन्या ने नियॉन ग्रीन कलर में मिनी ड्रेस स्टाइल की थी जिसका अपर बॉडी पार्ट कॉर्सेट पैटर्न में  डिजाइन किया गया था। एक्ट्रेस ने कलर प्ले करते हुए इस ड्रेस के साथ शाइनी पर्पल हील्स मैच किए थे। 

इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने मेकअप में शिमरी आईशैडो, पतला सा आई लाइनर, फ्लश्ड चीक्स और न्यू़ लिप्स से अपना लुक कंप्लीट किया था। 

रेड हॉट मिनी ड्रेस

साभार- इंस्टाग्राम

अनन्या ने फिल्म गहराइयां के प्रमोशन के दौरान हॉल्टर नेक के साथ की होल डीटेलिंग वाली ड्रेस स्टाइल की थी। इस ड्रेस में रफल डिटेल्स इसे और भी स्टाइलिश बना रहे हैं।

इसी फिल्म को प्रमोट करते हुए अनन्या ने कई तरह और कलर के मिनी ड्रेस स्टाइल किए थे। 

बीच रेडी मिनी ड्रेस

साभार- इंस्टाग्राम

अनन्या की ये यलो सनफ्लॉवर फ्लोरल प्रिंट वाली मिनी ड्रेस बीच डेस्टिनेशन पर वेकेशन के लिए परफेक्ट है। 

एक्ट्रेस के इन स्टेटमेंट लुक्स से मिनी ड्रेस पहनने की चाहत रखने वाली लड़कियां कई तरह के स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।

Read More From फैशन