Jewellery

अनन्या पांडे के इन लुक्स से ले सकते हैं एक्सेसरीज से लेकर आउटफिट तक कौड़ी यूज करने के टिप्स

Garima Anurag  |  Aug 10, 2022
ananya panday in Liger

कौड़ी का इस्तेमाल जूलरी, कपड़े और बैग में हमेशा से होता रहा है। इन्हें पारंपरिक लहंगे में, हाथ से बनाए गए बैग व गहनों में हमेशा यूज किया जाता रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी अकसर अपने ओवरऑल लुक में कौड़ी फ्लॉन्ट करते नजर आती है। समांथा से लेकर सारा अली खान तक कई सेलेब्स को हमने अब तक कौड़ी के नेकलेस पहने देखा है। अनन्या पांडे के भी ऐसे कई लुक्स हैं जिनसे आप कौड़ी को अपने लुक में ऐड करने के टिप्स ले सकती हैं। 

पर्ल नहीं, कौड़ी

साभार- इंस्टाग्राम

अपनी फिल्म लाइगर के गाने आफत के लिए अनन्या ने इकत तकनीक से बनी फेब्रिक के को-ऑर्ड सेट स्टाइल किया है। इस ड्रेस में पैंट के साथ अनन्या ने मैचिंग ब्रालेट स्टाइल की है जिसके हेमलाइन में कौड़ी डेकोरेट किया गया है। 

एक्ट्रेस की तरह आप भी अपनी ब्लाउज या क्रॉप टॉप के हेमलाइन को कौड़ी से डेकोर्ट कर सकती हैं।

कौड़ी ईयररिंग व ब्रेसलेट

कौड़ी से बने इयररिंग आजकल ट्रेंड में है और अनन्या का ये लुक बताता है कि कौड़ी से बने इयररिंग जब भी पहना जाए तो वो स्टाइलिश ही दिखते हैं। एक्ट्रेस ने इस लुक को कंप्लीट करते हुए गोल्डन ब्रेसलेट भी पहनी है जिसमें कौड़ी लगे हैं।

पर्ल नेकलेस 

साभार- इंस्टाग्राम

लाइगर के इसी गाने आफत के लिए अनन्या ने व्हाइट बिकिनी और पोल्का डॉट वाला श्रग पहना है। अपने इस लुक को और गॉर्जियस बनाते हुए अनन्या ने कौड़ी वाला नेकलेस स्टाइल किया है। एक्ट्रेस ने इस लुक के लिए भी कौड़ी वाले ब्रेसलेट हाथ में पहना है। 

बीच वेयर के साथ कौड़ी करें मैच

साभार- इंस्टाग्राम

पहले भी कई बार एक्ट्रेस अपने बीच वेयर के साथ कौड़ी के नेकलेस पहन चुकी हैं। अनन्या की तरह आप भी अपने वेकेशन लुक को ट्रेंडी फील देने के लिए कौड़ी के नेकलेस स्टाइल कर सकती हैं।

Read More From Jewellery