अगर आप पार्टी लवर हैं और हर पार्टी में अपने लुक्स से सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना पसंद करती हैं तो एक्ट्रेस अनन्या पांडे का ये लुक आपको जरूर पसंद आएगा। अनन्या इन दिनों विजय देवरकोंडा के साथ अपनी फिल्म लाइगर के प्रमोशन में जुटी हैं और जाहिर है कि फैशन लवर्स को एक से बढ़कर एक लुक्स से हर तरह के मौके के लिए इंस्पिरेशन दे रही हैं।
अनन्या ने हाल ही में ब्लू कलर की मोनोक्रोम कट आउट ड्रेस स्टाइल की थी और एक्ट्रेस का ये लुक पार्टी के लिए रिक्रिएट करने वाला लुक है। गलवैन लंदन से ली गई ये मिडी ड्रेस स्ट्रेच निट फैब्रिक से बनी है और इसलिए इस ड्रेस में एक्ट्रेस का बॉडी शेप खूबसूरती से फ्लॉन्ट हो रहा है।
एक्ट्रेस के इस स्लीवलेस ड्रेस में बस्टियर स्टाइल में अंडर वायर वाले कप्स लगे हैं और हॉल्टर नेक स्ट्रैप्स हैं जो सामने के कट आउट से अटैच हैं।एक्ट्रेस ने इस लुक को प्रिंटेड पीप टो ब्लू पंप के साथ मैच किया है।
मेकअप के लिए अनन्या ने फ्लॉलेस बेस के साथ अच्छे से फिल्ड इन ब्रो स्टाइल, लाइट शिमरी आईशैडो, आई लाइनर और ग्लॉसी पीच लिप कलर से कंप्लीट किया है। एक्ट्रेस के बाल को वेवी लुक देकर उनके ओवरऑल लुक को ग्लैमरस टच दिया गया है।
ब्लू फ्यूजन लुक
इस बॉडीकॉन के पहले अनन्या ने ब्लू कलर का फ्यूजन लुक भी फैन्स के साथ शेयर किया था जिस फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट लुक कहा जा सकता है। एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ब्लू कलर का थ्री पीस स्टाइल किया था जिसमें स्ट्रैपी क्रॉप टॉप के साथ फिश कट स्कर्ट और स्लीवलेस केप था।
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag