फैशन

अपने वेडिंग लहंगे में चार चाँद लगायें इन खूबसूरत ब्लाउज नेक डिजाईन से

POPxo Team  |  May 5, 2016
अपने वेडिंग लहंगे में चार चाँद लगायें इन खूबसूरत ब्लाउज नेक डिजाईन से

वेडिंग लहंगा चुनते वक्त आप उसके कलर/पैटर्न/वर्क और कलियों के नंबर पर फोकस करती हैं। आज हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कुछ सेलेक्टिव पैटर्न्स जिन्हें आपको अपना ब्लाउज डिजाईन चुनते वक्त ध्यान में रखना चाहिए। परफेक्ट चॉइस ही आपको परफेक्ट लुक दे सकती है, इसलिए ब्लाउज नेक डिजाईन चुनते समय अपने बॉडी टाइप का ध्यान ज़रूर रखें।

1.स्कूप नेक और मिड स्लीव्ज

यह ब्लाउज नेक डिजाईन हर किसी पर जंचता है। उसके साथ आप अपनी पसंद से स्लीव की लंबाई चुनें। अगर आपकी बाहें थोड़ी हैवी लगती हैं, तो मिड लेंथ स्लीव्स ट्राई करें। बस्टी लेडीज़ को भी यह ब्लाउज डिजाईन आपको आकर्षक लुक  देता है।

Image Source

2.कॉलर बोन चोली

अगर आप स्लिम हैं और अधिक वॉल्यूम वाला लहंगा पहनना चाहती हैं, तो आपको अपने ब्लाउज का डिजाईन ऐसा होना चाहिए जो आपके कॉलर बोन को कवर करे। साथ ही स्लीव्स भी लॉन्ग रखनी चाहिए। ये ब्लाउज डिजाईन आपके लुक को बैलेंस करेगा। 

Image Source

3. स्वीटहर्ट सबके लिए

अगर आप बोल्ड लुक की ख्वाहिश रखती हैं तो ये ब्लाउज नेक खास आपके लिए है। स्वीटहार्ट एक्स्ट्रा क्लीवेज दिखाता है। तो अपनी फिटनेस को शो करने का ये सबसे सही ऑप्शन है! 

Image Source

4. लेंथ का कमाल

 

अगर आप बेहद स्लिम हैं तो कॉलर बोन कवर्ड या हाईनेक के साथ लॉन्ग विथ फ्रिल और फ्रॉक स्टाइल ब्लाउज डिजाईन आपको आई कैची लुक देगी। अगर आपकी हाइट अच्छी है और आप कर्वी है, तब भी ये ब्लाउज डिजाईन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। ये ब्लाउज नेक डिजाईन आपके ब्रेस्ट को अपीलिंग दिखाने के साथ ही आपके टायर्स को छिपा लेगा

Image Source

5. 3/4 स्लीव्ज़ और हाईनेक

जी हां, हाईनेक के साथ ¾ का स्टाइल 90’s में बहुत पॉपुलर था, और आज भी यह ब्लाउज डिजाईन आपको परफेक्ट लुक देने के लिए उतना ही यूज़फुल है। अगर आप खुद को स्लिम लुक देना चाहती हैं तो डार्क कलर की चोली डिज़ाइन कराते समय ये ब्लाउज डिजाईन फॉलो करें।

Image Source

6. परफेक्ट फिट ब्लाउज़

अपनी टोंड और परफेक्ट फिट बॉडी के लिए आप इस ब्लाउज डिजाईन के साथ मूव  कर सकती हैं।

Image Source

7. प्लंजिंग नेक लाइन

अगर आपके लहंगे पर हैवी वर्क है और इसकी रूपरेखा एकदम लीन हैं तो बेशक आप प्लंजिंग नेकलाइन अपना सकती हैं। ये ब्लाउज नेक डिजाईन आपकी स्लिम फिगर को बेहद खूबसूरती से अपीलिंग बनाता है। 

Image Source

8. वी-नेक विद ओपन फ्रंट कट

क्लासिक लहंगा ब्लाउज़ स्टाइल की ये ब्लाउज नेक डिजाईन  आपकी हैवी आर्म्स, बस्ट और टमी को स्टालिश तरीके से कवर करेगी। स्लीव्ज़ में ग्लिटर के यूज़ से आप पूरा ध्यान आर्म्स पर आकर्षित कर सकती हैं।

Image Source

यह स्टोरी POPxo हिन्दी के लिए Garima Singh ने लिखी है।

यह भी पढ़ें: Body Type को ध्यान में रखकर चुनें अपनी शादी का लहंगा

यह भी पढ़ें: शादी-सीज़न! ये 10 Stylish चोली देंगी आपको Gorgeous लुक

Read More From फैशन