बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट डिजाइनर सभ्यसाची की बहुत ही बड़ी फैन हैं। वह कई अलग-अलग मौकों पर डिजाइन सभ्यसाची के आउटफिट में नजर आ चुकी हैं फिर चाहे वो रेड कार्पेट हो या फिर कैजुअल और वेडिंग नाइट वह हर मौके पर सभ्यसाची के आउटफिट में फैंस का दिल जीत लेती हैं। इस वजह से आज हम आपके लिए आलिया भट्ट के कुछ ऐसे आउटफिट लेकर आए हैं, जो वेडिंग फेस्टिविटीज के लिए एकदम परफेक्ट हैं और आप उनके इन आउफिट्स से वेडिंग फैशन इंस्पीरेशन जरूर ले सकती हैं।
जंपसूट
अपनी फिल्म कलंक के प्रमोशन के समय आलिया भट्ट रेड कलर के बंधनी लहंगा स्क्रर्ट में दिखाई दी थीं। इसके साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर टॉप ब्लाउज पहना था। अपने आउटफिट ऑफ द डे को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने रेड सैंडल पहनें थे। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था और मिनमिल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। आप उनके इस आउटफिट से मिलता-जुलता आउटफिट संगीत नाइट को पहनना चाहिए।
बंधनी कुर्ता सेट
आलिया भट्ट का ये ग्रीन बंधनी कुर्ता सेट मेहंदी नाइट के लिए एकदम परफेक्ट है। आलिया भट्ट इस आउटफिट में ए-लाइन कुर्ता और मैचिंग प्लाजो में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने मिनमिल मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है और साथ ही अनकट डायमंड चांदबाली के साथ इसे एक्सेसराइज किया है। अपने लुक को आलिया ने राउंड बिंदी और छोटे से बन के साथ पूरा किया है।
रेड साड़ी
आलिया भट्ट की ये रेड साड़ी रिसेप्शन पार्टी के लिए भी बहुत ही अच्छी है। उनकी इस साड़ी पर फ्लोरल एंब्रोइडरी हो रखी है। राजी एक्ट्रेस रेड ऑर्गेंजा साड़ी में मैचिंग ब्लाउज के साथ दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपने इस साड़ी लुक को बहुत ही सिंपल रखा था और मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया था। हैवी चांदीबाली, कोह्लड आई और नीट लो बन के साथ कंप्लीट किया था।
ग्रीन लहंगा
आलिया भट्ट, सोनम कपूर के रिसेप्शन में इस खूबसूरत ग्रीन लहंगे में दिखाई दी थीं। आप चाहें तो इस तरह का लहंगा शादी पार्टी में भी पहन सकते हैं। उनके इस आउटफिट में हाल्फ-स्लीव ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा और लॉन्ग स्कर्ट पर गोल्डन एंब्रोइडरी हो रखी थी। अपने लुक को उन्होंने चोकर, स्टेटमेंट इयररिंग्स औौर मैचिंग मांगटीका के साथ कंप्लीट किया। उन्होंने अपने बालों में हाफ-अप, हाफ डाउन हेयरस्टाइल बनाया था और लुक को सटल मेकअप से कंप्लीट किया था।
ये भी पढ़ें
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल।
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag