ब्यूटी

आलिया भट्ट ग्लोइंग बेस के लिए करती हैं इस हैक का इस्तेमाल, आपके भी आएगा काम

Megha Sharma  |  Jun 23, 2023
आलिया भट्ट ग्लोइंग बेस के लिए करती हैं इस हैक का इस्तेमाल, आपके भी आएगा काम

आलिया भट्ट हमेशा अपनी ब्यूटी टिप्स हमेशा फैंस को अमेज कर देती हैं। अपने रीसेंट व्लॉग में सेलेब ने अपने पूरे मेकअप रूटीन के बारे में बात की है और उन्होंने बताया कि उन्होंने एक बड़े ईवेंट के लिए खुद ही अपना मेकअप किया था। आलिया भट्ट को खुद अपना मेकअप करते हुए देखना एक्साइटिंग तो है ही लेकिन जब मुझे पता चला कि वह अपने बेस को किस तरह से करती हैं तो ये मुझे ज्यादा एक्साइटिंग लगा। वह इसके लिए एक बेस मेकअप हैक का इस्तेमाल करती हैं।

ग्लोइंग बेस के लिए ये है आलिया भट्ट के मेकअप है

दरअसल, आलिया भट्ट गुच्ची क्रूज ईवेंट के लिए अपने आप ही तैयार हुई थीं और उन्होंने अपना हेयर और मेकअप खुद किया था। इसके लिए उन्होंने सबसे पहले अपनी स्किन को तैयार किया और मॉइश्चराजइर हैक का इस्तेमाल किया। एक्ट्रेस ने स्किन टिंट में लिक्विड हाइलाइटर और फेस क्रीम को मिलाया और बेस तैयार किया। आलिया ने कहा, ”मेरे पास केवल एक स्किन टिंट है जो कलर करेक्टिंग कवरेज टिंट है और मैं इसे क्रीम के साथ मिलाऊंगी और इसमें एक बूंद हाइलाइटर की मिलाऊंगी, जो मुझे ग्लोइंग बेस देगा।” आलिया ने कहा कि उन्होंने पहले प्रोडक्ट्स को अपने हाथ पर लिया और फिर तीनों को अपनी हथेली पर मिक्स किया और अपने चेहरे और गले पर लगाया।

आलिया भट्ट का ये मेकअप हैक क्यों है शानदार?

ऐसा इसलिए क्योंकि ये बहुत ही लाइट और ग्लोइंग बेस है। आलिया ने स्किन टिंट को अन्य स्किनकेयर बेरियर के साथ मिलाकर लगाया और इससे उनके फेस पर ग्लो भी आ रहा था। इसका मतलब है कि उनका बेस स्किनकेयर सेंट्रिक है और ग्लो बूस्टिंग है और साथ ही स्किन को ईवनली टोन करता है। इसके बाद उन्होंने कंसीलर अपने ब्लेमिश और डार्क सर्कल्स पर लगाया और फिर ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल किया। इससे उन्हें ईवन टोन फ्रेश स्किन मिली। स्किन को ईवन करने के बाद उन्होंने अपने ब्लेमिश और अंडर आई एरिया में कंसीलर लगाया।

इस तरह आलिया भट्ट के बेस मेकअप है को करें फॉलो

स्टेप 1 : अपनी स्किन को फेस मिस्ट और मॉइश्चराइजर से तैयार कर लें। आलिया अपने चेहरे पर मिस्ट स्प्रिट्स करती हैं और उसके बाद चेहरे और गले पर हाइड्रेटिंग क्रीम लगाती हैं। मेरी पसंदीदा हाइड्रेटिंग क्रीम फॉक्सटेल सेरामाइड सुपरक्रीम स्मूथनिंग मॉइश्चराइजर है और इसमें सेरामाइड्स हैं, जो आलिया का भी पसंदीदा स्किनकेयर इंग्रीडिएंट है।

स्टेप 2 : अपने स्किन टोन से मिलता जुलता स्किन टिंट लें और इसे अपने हाथ पर निकाल लें। आलिया इसके लिए कॉसमेटिक सीसी + क्रीम न्यूड ग्लो लाइटवेट + ग्लो सीरम का इस्तेमाल करती हैं।

स्टेप 3 : अब बैरियर रिपेयर क्रीम या फिर मॉइश्चराइजर लें औऱ इसे स्किन टिंट में मिला लें।

स्टेप 4 : अब इसमें एक बूंद पिंक टोन लिक्विड हाइलाइटर को मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें और इसके बाद अपने चेहरे पर लगा लें। आलिया इसके लिए रेर ब्यूटी पॉजिटिव लाइट लिक्विड ल्यूमिनाइजर का इस्तेमाल करती हैं।

आलिया भट्ट इन आसान स्टेप्स को फॉलो करते हुए ईवन टोन बेस प्राप्त करती हैं और आप भी इन आसान स्टेप्स को फॉलो करते हुए ऐसा कर सकते हैं।

Read More From ब्यूटी