फैशन
आलिया भट्ट के मेट गाला गाउन में हाथ से लगाएं गए हैं 1 लाख बीड्स, व्हाइट पर्ल में क्वीन जैसी दिखी एक्ट्रेस
आलिया भट्ट इस बार गाला 2023 में पहली बार रेड कारपेट पर उतरने वाली थी और फैशन लवर्स ये समझना चाहते थे कि ग्लैमर और यूनीकनेस से भरे इस इवेंट में आलिया और फैशन डिजाइनर प्रबल गुरंग क्या अनोखा करेंगे। लंबे इंतजार के बाद जब आलिया भट्ट का मेट गाला लुक लोगों के सामने आया तो कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने चार्म और खूबसूरत गाउन से लोगों का दिल जीत लिया। आलिया का मेट गाला लुक न ओवर हाइप था और न ही थोड़ा भी कम, एक्ट्रेस की स्टासे इलिस्ट अनीता श्रॉफ अदजानिया ने एक्ट्रेस के लुक को थीम के साथ परफेक्ट तरीके से बैलेंस किया है।
मेट गाला का थीम इस साल दिवंगत इंटरनैशनल फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड के ऊपर रखा गया था। एक्ट्रेस ने थीम को देखते हुए पर्ल एम्बेलिश्ड प्लंजिंग नेकलाइन वाला गाउन पहना था। गाउन का ऊपरी हिस्सा जहां एक्ट्रेस के शेप को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रहा था, इसका स्कर्ट एरिया बॉल स्कर्ट पैटर्न में था और इसमें लंबा सा ट्रेल भी था। आलिया के इंस्टा पोस्ट के अनुसार इस ड्रेस में अलग-अलग साइज के एक लाख बीड्स हाथ से लगाए गए हैं।
आलिया ने ड्रेस के साथ अपने लुक को हाफ हेयर डू, पर्ल और डायमंड स्टड और एक हाथ में बिना फिंगर वाले ग्लव्स से कंप्लीट किया था। एक्ट्रेस का मेकअप इस मेकअप पर ऑन पॉइंट था और उन्होंने अपने मेकअप में कोई एक्स्ट्रा एलीमेंट ऐड नहीं किया था।
ऐसे दिया अपने लुक को पर्सनल टच
जहां एक्ट्रेस ने थीम के अनुसार डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड की पसंद के अनुसार पर्ल और फिंगर लेस ग्लव्स को अपने लुक का हिस्सा बनाया, वहीं एक्ट्रेस ने अपने पिछले सभी स्पेशल मौकों की तरह इस बार भी अपने लुक को व्हाइट ही रखा।
आलिया भट्ट कर रही हैं मेट गाला डेब्यू, इस डिजाइनर के आउटफिट्स में आएंगी नजर
प्रियंका चोपड़ा के लुक ने किया सबको हैरान तो दीपिका बनीं बार्बी डाॅल, देखिए मेट गाला की तस्वीरें
नताशा पूनावाला के Met Gala 2022 लुक पर करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा ने ऐसे किया रिएक्ट
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag