फैशन

आलिया भट्ट स्पार्कली बॉम्बर जैकेट और लेदर स्कर्ट में आईं नजर, विंटर डेट के लिए आप ले सकती हैं टिप्स

Megha Sharma  |  Dec 20, 2021
आलिया भट्ट स्पार्कली बॉम्बर जैकेट और लेदर स्कर्ट में आईं नजर, विंटर डेट के लिए आप ले सकती हैं टिप्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फिलहाल काफी बिजी हैं। दरअसल, आलिया भट्ट की तीन फिल्में लाइन अप हैं और तीनों ही फिल्में 2022 में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इनमें से एक अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र है, जिसमें आलिया, रणबीर कपूर के अपॉजिट नजर आएंगी। बता दें कि दोनों ने फिल्म का प्रमोशन करना शुरू कर दिया है और इस फिल्म को 9 सितंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा।

फिल्म के मोशन पोस्टर के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी के साथ फिल्म के टीजर को भी रिलीज कर दिया है। इसके लिए एक्ट्रेस स्पार्कली ब्लू क्रॉप बॉम्बर जैकेट, जिस पर स्काय ब्लू कलर के पैच हैं और हॉट पिंक स्लीव है में दिखाई दीं। आलिया को इस ईवेंट के लिए अनाहिता श्रॉफ अदाजानिया ने तैयार किया था और आलिया ने अपनी स्कर्ट को ब्लू जिप-अप मिंट स्कर्ट के साथ पेयर किया था। आलिया ने अपने लुक को गोल्ड की रिंक के साथ कंप्लीट किया।

अपने ऑन प्वॉइंट मेकअप के साथ आलिया का लुक बहुत ही अच्छा लग रहा था। उन्होंने इसके साथ पॉनीटेल बनाई थी और मेकअप बेस फ्लॉलेस रखा, फिल्ड इन ब्रो, शिमरी आईलिड्स और रॉज-टिंटिड गालों और हाइलाइटर और पिंक लिप्स के साथ लुक को कंप्लीट किया।

ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के दौरान आलिया का फर्स्ट लुक काफी अंडरवेल्मिंग रहा और उनके इस आउटफिट ने उनके लुक को पूरी तरह से जस्टीफाई किया है अपने लीन फ्रेम को हाइलाइट करने से लेकर चीजों को जैस अप करने तक, तो आलिया भट्ट के इस लुक के बारे में आपका क्यार ख्याल है?

यह भी पढ़ें:
अनन्या पांडे ने ब्लैक बिकिनी को ब्लैक लॉन्ग कोट के साथ किया स्टाइल, BFF सुहाना खान ने दिया ये रिएक्शन
नई नवेली दुल्हन कैटरीना कैफ ने ससुरालवालों के लिए ‘पहली रसोई’ में बनाई ये डिश, खुद ही शेयर की फोटो
देखिए बच्चों पर बनी एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्में

Read More From फैशन