आलिया भट्ट अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग खत्म करके हाल ही में भारत लौटी हैं और इसके तुरतं बाद ही वह अपनी आने वाली फिल्म डार्लिंग और ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में लग गई हैं और आने वाले महीनों में उनकी फिल्म बैक टू बैक रिलीज होने वाली है, जिसका मतलब है कि एक्ट्रेस जुलाई और अगस्त में काफी बिजी रहने वाली हैं। इसका मतलब ये भी है कि आने वाले हफ्तों में हमें आलिया की कई झलक देखने को मिलने वाली है और उनके बहुत सारे मेटर्निटी लुक्स भी और उनका पहला मेटर्निटी लुक सामने आ चुका है।
दरअसल, बीती रात को आलिया भट्ट अपनी फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशनल ईवेंट के दौरान स्पोट हुई थीं और उन्होंने अपने ईजी ब्रीजी मेटर्निटी लुक से हमें फैन बना दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि उनके इस लुक के बारे में हमें क्या पसंद आ रहा है:
आलिया भट्ट का शानदार मेटर्निटी लुक
दरअसल, आलिया भट्ट अपनी आने वाली नेटफ्कि्स फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रिंटिड शिफॉन ड्रेस में दिखाई दीं। हमें एक्ट्रेस की यह ड्रेस इसलिए इतनी पसंद आ रही है क्योंकि इसपर शानदार डिजाइन बना हुआ है और सटल रफल डिटेल्स हैं। म्यूटिड पीज ह्यू आलिया के प्रेग्नेंसी ग्लो को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं और इस एयरी ड्रेस में वह काफी कॉम्फी भी लग रही हैं। अपने स्टाइल को सिंपल रखते हुए एक्ट्रेस ने लुक को चंकी हूप्स, सॉफ्ट वेवी हेयर और मिनिमल फेस वर्क के साथ कंप्लीट किया है।
हमें तो आलिया का यह सुपर कंफर्टेबल लुक बहुत ही पसंद आ रहा है और वह अपनी स्किन में बहुत ही अच्छी लग रही हैं और उनकी वाइब हमें बहुत अच्छी लग रही है। मॉमी-टू-बी ने अपने लुक को क्लीन और फ्रेश रखा है और इसके लिए उन्हें थंप्स अप तो देना ही चाहिए।
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag