फैशन

आलिया भट्ट फराज मनन के आइवरी आउटफिट में कूल कॉकटेल लुक वाइब्स देते हुए आईं नजर, देखें Pics

Megha Sharma  |  Dec 24, 2021
आलिया भट्ट फराज मनन के आइवरी आउटफिट में कूल कॉकटेल लुक वाइब्स देते हुए आईं नजर, देखें Pics

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों काफी बिजी और रोल पर हैं। एक्ट्रेस की तीन बड़ी फिल्में 2022 में रिलीज होने वाली हैं और इस वजह से वो एक के बाद एक अपनी फिल्मों के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इस वजह से आलिया भट्ट अपने लुक्स से हमें काफी इंस्पीरेशन दे रही हैं। एक्ट्रेस जिनका स्टाइल काफी शानदार है वो हाल ही में कंटेंपररी आउटफिट में नजर आईं।

आलिया भट्ट के इस लुक को लक्षमी लेहर ने स्टाइल किया। वैसे तो आलिया अक्सर ही बोल्ड और ब्राइट कलर्स में दिखाई देती हैं लेकिन इस बार वह आइवरी आउटफिट में दिखाई दीं और उनके इस आउटफिट को पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मनन ने डिजाइन किया है। 28 वर्षीय एक्ट्रेस बस्टियर-स्टाइल क्रॉप टॉप में नजर आईं और उन्होंने हाई-वेस्ट बेल-बॉटम ट्राउजर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।

आलिया भट्ट के ब्लाउज पर शिमरी पैटर्न बना हुआ है, जो उनके हाई वेस्ट ट्राउजर के साथ मैच कर रहा है। ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस ने इसे फ्लॉर लेंथ आइवरी ह्यूड श्रग के साथ कंप्लीट किया है, जिस पर डिटेल्ड एंब्रोइडरी हो रही है और सीक्विन पैटर्न बना हुआ है और साथ ही ये केप-स्टाइल स्लीव लुक दे रहा है।

एक्ट्रेस ने इसे न्यूट्रल टोन स्टिलेटोज, स्टेटमेंट सिल्वर रिंग और डायमंड इयररिंग के साथ कंप्लीट किया है। आलिया ने अपने मेकअप को सिंपल फ्लॉलेस बेस, कन्टूर्ड चीकबोन, ब्लश चीक, फील्ड-इन ब्रो और डिफाइन आईशैडो और स्मज्ड कोल्ह के साथ कंप्लीट किया है। एक्ट्रेस ने अपने बालों को एफर्टलेस वेव्स के साथ स्टाइळ किया।

हमें लगता है कि आलिया फराज मनन के आउटफिट में काफी अछ्छी लग रही हैं और उनका ये लुक कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। आलिया के इस लुक के बारे में आपका क्या ख्याल है?

यह भी पढ़ें:
BB15: तेजस्वी प्रकाश से लड़ाई के दौरान गुस्से में करण कुंद्रा ने कुर्सी को दिया धक्का, कहा- ‘मेरी बेइज्जती…’
फिल्म 83 की स्क्रीनिंग में दीपिका पादुकोण ने अपने लुक से बटोरी लाइमलाइट, डीप नेक गाउन में आईं नजर

Read More From फैशन