लाइफस्टाइल

#मजेदार वीडियो : क्या अक्षय कुमार ने आपसे भी कहा कि रोड किसी के बाप की नहीं होती?

Richa Kulshrestha  |  Aug 14, 2018
#मजेदार वीडियो : क्या अक्षय कुमार ने आपसे भी कहा कि रोड किसी के बाप की नहीं होती?

अक्षय कुमार को हम ही क्या पूरा देश सोशल मैसेज देने और जागरूकता फैलाने के लिए जानता है। पिछले काफी समय से बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार समाज की बेहतरी वाले विषयों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। फिर चाहे वह शौचालय के इस्तेमाल को लेकर बनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा हो या फिर महिलाओं की माहवारी को बनी फिल्म पैडमेन हो। इसी कड़ी में अब अक्षय कुमार सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) के सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़कर ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर बड़े ही मजेदार वीडियो के जरिये जगह- जगह सुरक्षा का संदेश देते नजर आ रहे हैं। यह बात हम नहीं कह रहे, उन्होंने इस अभियान से जुड़ने की सूचना खुद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोगों के साथ शेयर की है और इसके मजेदार वीडियो आप भी देख सकते हैं।

काफी खुश हैं अक्षय कुमार

सबसे पहले तो अक्षय कुमार ने एक फोटो पोस्ट किया था, जिसमें वो ट्रैफ़िक पुलिस की वर्दी पहने हुए अन्य पुलिस कर्मियों के साथ खड़े दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर करके अक्षय ने लिखा था कि सड़क परिवहन मंत्रालय के इस रोड सेफ्टी अभियान से जुड़कर वो काफी खुश हैं और रोड सेफ्टी अभियान को आगे ले जाने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि ये अभियान ट्रैफिक और रोड सेफ्टी के प्रति लोगों के व्यवहार को जरूर बदलेगा और कीमती जान बचाने में मदद करेगा।  

रोड किसी के बाप की नहीं होती

इसके बाद अक्षय कुमार के ट्रैफिक पुलिस के रूप में कई वीडियो सामने आए, जिनमें उन्होंने ट्रैफिक सेफ्टी और ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने का अपना संदेश देते हुए कहा है कि रोड किसी के बाप की नहीं होती। अपना एक ऐसा ही वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है कि जब उन्होंने रोड एक्सीडेंट्स के शॉकिंग आंकड़ों को देखा, जिनसे बचा जा सकता है, तो इस विषय पर जागरूकता पैदा करने के लिए वो तुरंत ही रोड सेफ्टी अभियान से जुड़ गए।

नया रोड सेफ्टी अभियान

सड़क परिवहन मंत्रालय ने पिछले महीने से ही नया रोड सेफ्टी अभियान शुरू किया है, जिसके तहत वीडियो बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जा रहा है और उन्हें ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के अलावा सुरक्षित रूप से सड़क पार करने और हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा और सड़क किसी के बाप की नहीं होती के विषय और हैशटैग से ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले कुछ वीडियो यहां देखें –

अपने पीछे एक से ज्यादा सवारी बैठाना

लाल बत्ती पार करना

गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात करना

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

 

लगता है कि अक्षय कुमार देश के लोगों के अंदर ट्रैफिक सेंस जगाकर ही रहेंगे। हम भी आपके साथ हैं अक्षय!!!

इन्हें भी देखें – 

1. अब मॉम्स का साथ देने आगे आये सुपरस्टार अक्षय कुमार
2. फिल्म रिव्यू : सच्चाई से दूर लेकिन जागरूकता से भरपूर है “पैडमैन”
3. ‘पैडमैन’ का असर: छात्राओं को सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा सैनिटरी पैड का पैकेट
4. सेनेटरी पैड के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं अनेक पैड वुमन

इन्हें भी देखें –

Read More From लाइफस्टाइल