यदि आपको लग रहा है कि विराट कोहली आैर अनुष्का शर्मा की गुपचुप शादी के बाद अगली लाइन में दिशा पटानी खड़ी हैं तो आप गलत हैं! ये तस्वीरें भले ही आपको धोखा दे दें (जैसा कि इन्होंने हमें दिया), सच तो यह है कि यह सब मुंबई की बुटीक स्टाइलिंग कंपनी ब्रााइडलैन इंडिया (Bridelan India) द्वारा आयोजित एक शूट का हिस्सा था। दरअसल, शूट के पीछे का उद्देश्य एक दिखावटी लग्जरी शादी का खूबसूरत सा माहौल क्रिएट करना था, ताकि यह वेडिंग स्टाइलिंग आैर अन्य सर्विसेज के लिए एक प्रेरणा बन सके।
कंपनी का क्या कहना है, जानें –
इस शूट का आयोजन उन सूत्रों द्वारा किया गया जो यश चोपड़ा आैर वेस एंडरसन, क्लॉड मोनेट आैर इंप्रेशनिस्ट्स आर्ट, यूरोपिपयन नैचुरल लैण्डस्केप्स, अमेरिकन वेडिंग फोटोग्राफी, एलीगेंट इंडियन क्लोदिंग से प्रेरित थे आैर इस शूट का मुख्य फोकस यूरोप में दिन की रोशनी में शादी का आयोजन था।
अब, जब विरुष्का के विवाह के बाद यूरोप एक हॉट वेडिंग डेस्टिनेशन बन चुका है आैर अगर आप जल्दी ही एक डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बना रहे हैं, तो आप जरूर ही इस शूट से कुछ आइडियाज की कॉपी करना चाहेंगे। इस शूट से कुछ पिक्स आैर आइडियाज को आप यहां देख सकते हैं –
1. एलीगेंट, क्लासी आैर टाइमलेस सब्यसाची दुल्हन दिशा पटानी से मिलें!
2. देखें, उन्होंने दूल्हे की स्टाइलिंग भी कितनी बारीकी से की है!
3. दुल्हन आैर उसकी मॉम के आउटफिट्स का यूनिक कलर पैलेट मंत्रमुग्ध कर देने वाला है!
4. ऐसी हो सुपर कूल ब्राइडल पार्टी!
5. दुल्हन आैर उसकी ब्राइड्समेड के कुछ क्लासिक प्यारे पल!
6. खुशमिजाज लुक!
7. आैर मूड बन गया, जलवा परफेक्ट!
8. जब आपके अपने बोलें – चीज़!
9. हैप्पिली एवर आफ्टर का यह खूबसूरत पोज!
है ना लुभावना आैर दिलकश?
इन्हें भी देखें –
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag