ब्यूटी

अपनी स्किन को क्लींज करने के लिए इस चीज का इस्तेमाल करती हैं अदिति राव हैदरी

Megha Sharma  |  May 26, 2023
अपनी स्किन को क्लींज करने के लिए इस चीज का इस्तेमाल करती हैं अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी एक बार फिर कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आईं और उन्होंने इस दौरान अपना सबसे फैशनेबल फुट सामने रखा था। रियल लाइफ रॉयल का फ्रैंच रिवेरा पर ये सिंड्रेला मोमेंट था और वह इस दौरान ब्लू कलर के गाउन में दिखाई दी थीं। अदिति राव हैदिरी का मानना है कि लेस हमेशा अधिक होता है और जब उनके स्किनकेयर या मेकअप की बात आती है तो वह इस नियम को ही फॉलो करती हैं। एक्ट्रेस का क्लीयर कॉम्प्लेक्शन इसका सबूत है कि उनका ये प्रोसेस वाकई में उनके लिए काम करता है। जब बात स्किन को क्लींज करने की आती है तो अदिति का मानना है कि नेचुरल इंग्रीडिएंट्स इसके लिए बेस्ट हैं। तो चलिए आपको डिटेल में इसके बारे में बताते हैं।

अदिति की इस चीज का अपने क्लींजर के रूप में करती हैं इस्तेमाल

जब बात स्किनकेयर रिचुअल की आती है तो एक्ट्रेस का कहना है कि वो ऐसी चीजों का इस्तेमाल करती हैं, जिससे उनकी स्किन हाइड्रेटिड रहे। इसमें ऐसी चीजें भी शामिल हैं जो आसानी से किचन में मिल जाती हैं। अपनी स्किन को क्लींज करने के लिए अदिति जेनेरिक साबुन का इस्तेमाल नहीं करती हैं बल्कि इसकी जगह वह दूध से अपने चेहेर को साफ करती हैं। अपने मूड के मुताबिक वह ओट्स या फिर बेसन को इसमें मिलाकर लगाती हैं और इससे स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद मिलती है और इसके बाद वह पानी से अपने चेहरे को साफ कर लेती हैं।

स्किन पर दूध लगाने के फायदे

यदि आप दूध को बिना उबाले अपने चेहरे पर लगाते हैं, तभी आपको इसके सबसे ज्यादा फायदे मिलते हैं। दरअसल, दूध में विटामिन ए, डी और लैक्टिक एसिड जैसे गुण होते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। यदि आप दूध को चेहरे पर लगाते हैं तो इससे सेल रीजेनरेट होते हैं और साथ ही डेड स्किन सेल्स भी हट जाते हैं। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को ब्राइटन करने में मदद करता है और डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को हटाता है। इतना ही नहीं ठंडा दूध सनबर्न को दूर करने में मदद करता है और इंफ्लामेशन को भी कम करता है।

हालांकि, अगर आप दूध को अपने चेहरे पर लगाने को लेकर श्योर नहीं हैं तो आप इसे बेसन या फिर हल्दी के साथ मिला कर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। मैं तो अदिति राव हैदरी का ये तरीका जरूर ट्राई करने वाली हूं।

Read More From ब्यूटी