अगर दोस्तों के साथ फन नाइट प्लान कर रही हैं तो जान्हवी कपूर और खुशी कपूर के साथ शनाया कपूर और अनन्या पांडे के लेटेस्ट पार्टी से स्टाइलिंग, रूम लाइटिंग और स्नैक्स हर तरह की इंस्पिरेशन ले सकती हैं। दरअसल खुशी कपूर पिछले कुछ दिनों से ऊटी में अपने डेब्यू फिल्म द आर्चीज की लिए शूट कर रही थी। अब जब वो वहां से लौटी हैं, तो सभी बचपन की फ्रेंड्स जिसमें जान्हवी, खुशी के अलावा शनाया कपूर और अनन्या पांडे शामिल हैं साथ में टाइम स्पेंड करते नजर आई। हालांकि ये गेट दूगेदर किसी स्मॉल स्केल पार्टी की ही तरह थी। जान्हवी कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में इनकी रूम की डार्क लाइटिंग, स्नैक्स और सभी एक्ट्रेस के मिनी ब्लिंग आउटफिट्स पार्टी वाइब्स दे रहे थे।
दोस्तों के साथ गेट टूगेदर को पार्टी नाइट फील देना है तो आप भी अपने वॉर्डरोब में जान्हवी, खुशी या शनाया की तरह मिनी शाइनी ड्रेस शामिल कर सकती हैं।
शनाया कपूर ने पहनी सिल्वर ड्रेस
शनाया कपूर ने पहनी क्रिस्टल एम्बेडेड, बॉडी हगिंग मिनी स्ट्रैप लेस ड्रेस। एक्ट्रेस के इस लुक को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट मोहित राय ने स्टाइल किया है। शनाया ने एंकल स्ट्रैप हील्स पहने हैं और एक्सेसेरीज में मिनी हूप्स और कलरफुल रिंग यूज किया है। शनाया ने मेस्सी हेयर लुक के साथ स्मोकी आई मेकअप और ग्लॉसि पिंक लिप्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है।
जान्हवी कपूर और खुशी कपूर
जान्हवी कपूर और खुशी कपूर ने एक जैसी ब्लिंग पिंक और सिल्वर कलर में काउल डिजाइन वाली हॉल्टर नेक पैटर्न की मिनी ड्रेस पहनी थी।
जान्हवी कपूर ने अपनी पिंक ब्लिंग ड्रेस के साथ डायमंड स्टडेड हूप्स, मेसी हेयर लुक अपनाया था। एक्ट्रेस ने मेटैलिक आई शैडो, परफेक्ट तरीक से कोटेड मस्कारा और ग्लॉसी पिंक लिप्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था।
खुशी कपूर ने अपने लुक को मिनिमन रखते हुए गले में गोल्डन चेन और मिनी हूप्स, न्यूड लिपस्टिक और परफेक्ट ब्रो से अपने लुक को ऑन पॉइंट रखा था।
अनन्या ने ब्लिंग की जगह चुना न्यूड लुक
अपनी फ्रेंड्स से अलग अनन्या पांडे ने इस पार्टी के लिए न्यूड टोन में को-ऑर्डिनेटेड स्कर्ट सेट स्टाइल किया था और उनका लुक भी पार्टी लुक के लिए टॉप नॉच है। एक्ट्रेस ने अपने लुक में सिर्फ एक सिल्वर नेकपीस से ब्लिंग क्रिएट किया था। अगर आप भी ब्लिंग की जगह कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो अनन्या के इस लुक से स्टाइलिंग टिप्स लें।
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag