ब्यूटी

आई मेकअप में बनना है प्रो तो आपके पास जरूर होने चाहिए ये 6 तरह के मेकअप ब्रश

Megha Sharma  |  Feb 7, 2022
आई मेकअप में बनना है प्रो तो आपके पास जरूर होने चाहिए ये 6 तरह के मेकअप ब्रश

अगर आप आई मेकअप की दुनिया में नए हैं तो आप जरूर आई मेकअप के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अलग-अलग टूल्स को लेकर कंफ्यूज होंगे। स्मोकी आई, कट क्रीज आईशैडो, ग्राफिक आईलाइनर आदि सभी ट्रेंड्स को फॉलो करने के लिए स्किल की जरूरत होती है लेकिन इससे अधिक आपको इन सब चीजों के लिए सही ब्रश की आवश्यकता है। एडवांस आई मेकअप लुक को नेल कर पाना आईलाइन को मैच करने से अधिक मुश्किल हो सकता है लेकिन ऐसे मामलों के लिए आपके पास सही आई मेकअप ब्रश होना बहुत जरूरी है।

बेसिक आई मेकअप ब्रश की मदद से आप प्रो लेवल आई मेकअप लुक्स को भी आसानी से ट्राई कर सकती हैं। तो आई मेकअप ट्राई करने की अपनी जर्नी की शुरुआत आई मेकअप के लिए सही टूल्स का चुनाव करते हुए करें। ये आई मेकअप ब्रश बिगनर्स के लिए ही हैं और इनकी मदद से आप आसानी से अपना आई मेकअप कर सकती हैं।

बिगिनर्स के लिए जरूरी आई मेकअप ब्रश

पेंसिल ब्रश एक आई मेकअ प टूल है जो आईशैडो एप्लिकेशन को ब्रीज करने में मदद करता है। ये पेंसिल लाइक प्वॉइंट वाला ब्रश होता है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने आई मेकअप प्रोडक्ट को ब्लर या फिर स्मज कर सकती हैं। इससे आप आसानी से स्मोकी आईलाइनर इफेक्ट क्रिएट कर सकी हैं और आईशैडो की क्रीज लाइन को ब्लेंड कर सकती हैं ताकि हार्श लाइन ब्लर हो जाएं। साथ ही इस ब्रश से आप अपनी आंखों के इनर कॉर्नर को भी हाइलाइट कर सकती हैं।

राइट एंगल

अगर आपको शार्प आईलाइनर स्टाइल पसंद है तो आपकी किट में एंगल ब्रश जरूर होना चाहिए। साथ ही एक बार आपको इस ब्रश का इस्तेमाल करना आ गया तो शायद आप अपने लिक्विड आईलाइनर का इस्तेमाल करना भी बंद कर दें। इस ब्रश की एंगल शेप विंग्स और आईलाइनर के ईवन एप्लिकेशन के लिए फायदेमंद है और साथ ही इस ब्रश की मदद से आप अपनी ब्रो को भी फिलइन कर सकती हैं।

आईशैडो मेकअप ब्रश

फ्लैट आईशैडो ब्रश में डेंसली पैक्ड ब्रिसल होते हैं जो फ्लैट होते हैं और एज से कर्व्ड होते हैं। ये छोटे और बड़े दोनों साइज में आते हैं और इनका इस्तेमाल लिड्स के पिगमेंटेशन के लिए किया जाता है। इन ब्रश में आप सही मात्रा में आईशैडो पिक कर सकते हैं और आपको अच्छा कॉन्सर्नट्रेटिड कलर प्लेऑफ मिलता है। फ्लैट आईशैडो ब्रश का इस्तेमाल लिड्स पर कंसीलर लगाने के लिए भी किया जाता है।

आई टेपर्ड ब्लेंडर ब्रश

फ्लफी ब्लेंडिंग ब्रश डिसपर्सिंग आईशैडो लुक के लिए परफेक्ट है। ये हार्श लाइन को ब्लेंड करता है और साथ ही इसका इस्तेमाल ब्रो बोन को हाइलाइट करने के लिए भी किया जाता है।

टू द प्वॉइंट

टू द प्वॉइंट ब्रश की मदद से आप आसानी से ग्राफिक आईलाइनर स्टाइल क्रिएट कर सकती है। इस ब्रश का एंगल बेंट होता है ताकि लिक्विड आईलाइनर को आसानी से लगाया जा सके।

स्पूली ब्रश

ब्रो अप करने और उनकी शेप को सेट करने के लिए स्पूली ब्रश परफेक्ट ऑप्शन है। इसका इस्तेमाल आप आईब्रो प्रोडक्ट को ब्लेंड करने के लिए कर सकते हैं और आप इससे मस्कारा भी लगा सकते हैं।

तो आज ही इन 6 तरह के ब्रश को अपनी मेकअप किट में एड करें और अपने आई मेकअप गेम को अप करें।

यह भी पढ़ें:
शादी के बाद अपनी रिसेप्शन पार्टी में करिश्मा तन्ना ने किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ उनका Video
करिश्मा तन्ना ने की वरुण बंगेरा से शादी, Photos और Videos आईं सामने
जानिए शीट मास्क से बचे एक्स्ट्रा या एक्सेस सीरम का उपयोग करने के शानदार तरीके

Read More From ब्यूटी