फैशन

स्पोर्टी लुक के लिए इन 5 तरीकों से करें जोगर पैंट को स्टाइल

Megha Sharma  |  Jan 14, 2021
स्पोर्टी लुक के लिए इन 5 तरीकों से करें जोगर पैंट को स्टाइल
क्या आप रेगुलर यूज की जाने वाली जोगर पैंट को नए तरीके से ट्राई करना चाहती हैं? अगर हां तो यहां हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने जोगर्स को सर्दियों में भी स्टाइल कर सकते हैं और बेहद ही खूबसूरत दिख सकते हैं। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको बताते हैं कि किन 5 तरीकों से इसे स्टाइल करें।
अगर आपको टाइट लेगिंग, जीन्स और ड्रेस पसंद नहीं है तो जोगर (Jogger Pants) आपके लिए एक दम बेस्ट है। ये कॉसी होते हैं और आपको स्पोर्टी लुक देते हैं। आप इन्हें वर्क आउट करते वक्त पहन सकते हैं या फिर किसी से दोस्त से मिलने जाते वक्त। 

इन 5 तरीकों से जोगर पैंट्स को करें स्टाइल- 5 Ways to Style Jogger Pants in Hindi

1. प्लेन व्हाइट टी के साथ जोगर्स

अगर मौसम बहुत ज्यादा ठंडा नहीं है तो आप अपने लुक को लाइट और कैजुअल रख सकते हैं और इसके लिए आप प्लेन व्हाइट टी को जोगर्स के साथ कैरी कर सकते हैं। आप अपने लुक को स्नीकर और हैट के साथ कंप्लीट कर सकते हैं। ये आपका ग्रोसरी लुक या फिर दोस्तों से मिलने का लुक या फिर ऐसे ही बाहर जाने का लुक हो सकता है।

https://hindi.popxo.com/article/how-to-protect-the-eyes-from-screen-light-tips-in-hindi

2. डेनिम जैकेट के साथ करें पेयर

अगर आप सेमी-कैजुअल लुक ट्राई करना चाहती हैं तो आप अपने जोगर्स को स्टाइलिश डेनिम जैकेट के साथ पेयर कर सकती हैं। आप इसके साथ स्नीकर या फिर बूट कैरी कर सकती हैं और अपने लुक को स्लिंग बैग के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

https://hindi.popxo.com/article/how-to-get-rid-of-pimples-during-period-in-hindi

3. जोगर्स और हाई हील बूट्स

जोगर्स और हाई हील बूट्स पिछले काफी वक्त से फैशन ट्रेंड बने हुए हैं। अपने लिएक आप व्हाइट या फिर न्यूट्रल कलर के बूट्स ले लें और इन्हें ग्रे या फिर ब्राउन जोगर्स के साथ पेयर करें। आप इसे व्हाइट टी, ब्राउन स्वेटर या ट्रेंच कोट के साथ पहन सकती हैं।

https://hindi.popxo.com/article/kareena-kapoor-during-pregnancy-shares-throwback-zero-figure-picture-in-hindi-933896

4. ओवरकोट के साथ जोगर्स

आप अपने जोगर को ओवरकोट या फिर लाइट स्वेटर के साथ लेयर अप कर सकती हैं। जोगर, बूट्स और ओवरकोट मेजर फैशन गोल्स देते हैं और आपको पूरा वक्त कंफर्टेबल भी रखते हैं। आप इसके साथ स्लिंग बैग और हैट भी कैरी कर सकती हैं।

https://hindi.popxo.com/article/reasons-of-face-bloating-and-how-to-get-rid-of-this-in-hindi

5. मोनोक्रोम

अपने लुक को कैजुअल, चिक और कॉजी रखने के लिए मोनोक्रोम ट्रैकसूट लुक परफेक्ट है। अपने जोगर पैंट को हुडी या फिर सेम कलर की स्वेट शर्ट के साथ पेयर करें। ये आपका वर्कआउट आउटफिट या फिर एयरपोर्ट लुक या फिर दोस्तों से मिलने जाने के लिए बेस्ट लुक हो सकता है।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From फैशन