इन तरीकों से लगाएं ब्लू आइलाइनर- Tips to Use Blue Eyeliner in Hindi
आइलिड्स को करें फिल
इनर आई को करें डिफाइन
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी आंखों की शेप क्या है, अपनी आंखों के इनर कॉर्नर को डिफाइन करने से आपकी आंखें हमेशा ही खूबसूरत लगती हैं। ये आपके एथनिक और वेस्टर्न दोनों लुक के साथ अच्छा लगता है। इसके लिए आपको केवल एंगुलर ब्रश पर थोड़ा सा ब्लू आइलाइनर लेना है और फिर उसे इनर कॉर्नर पर लगाना है।
रेट्रो लुक
हम सबको ये मान लेना चाहिए कि हमें खूबसूरत आई मेकअप पसंद है, जो महिलाओं को उनकी आंखें फ्लॉन्ट करने में मदद करता है। इस वजह से आपको ये स्टाइलिश लुक दोबारा से ट्रेंड में लाना चाहिे। हालांकि, ब्लैक आइलाइनर की जगह आपको ब्लू लाइनर के साथ इस लुक को कंप्लीट करना चाहिए। सबसे पहले अपनी लिड पर ब्लैक विंग बनाएं और फिर लोवर लैश लाइन पर ब्लू लाइनर लगाएं। अंत में इनर कॉर्नर पर ब्लू लाइनर से विंग बनाएं और अपने लुक को कंप्लीट करें।
ब्लू वॉटर लाइन
पिछले कई सालों में ब्लैक लाइनर हमारा बेस्ट फ्रेंड बन गया है लेकिन आप ब्लैक की जगह ब्लू लाइनर को भी अपना बेस्ट बडी बना सकती हैं। आपको केवल ब्लैक लाइनर की तरह ही ब्लू लाइनर का इस्तेमाल करना है। आपको इसे केवल अपर लिड पर ही नहीं बल्कि लोवर लिड पर भी लगाना है।
अलग-अलग शेड्स से खेलें
ब्लू लाइनर का इस्तेमाल करते वक्त जरूरी नहीं है कि आप एक ही शेड का प्रयोग करें। आप अलग अलग कलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्स्ट्रा ड्रामा के लिे आप ब्लू के साथ कलरफुल आई लाइनर भी लगा सकती हैं।
POPxo की सलाह: अपने मेकअप गेम को अपडेट करने और ब्लू लाइनर लुक्स को ट्राई करने के लिए आज ही खरीदें MyGlamm की लिट आइलाइनर पेंसिल।
Read More From Eye Make Up
गर्मियों में पार्टी परफेक्ट हैं मलाइका अरोड़ा के ये 5 आई मेकअप लुक्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई
Megha Sharma