Wedding Planning

शादी के लिए वेंडर्स को हायर करते वक्त भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां

Megha Sharma  |  Mar 5, 2021
शादी के लिए वेंडर्स को हायर करते वक्त भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां
तो क्या आपने अपनी शादी की तैयारी शुरू कर दी है। वैसे हो सकता है कि शुरुआत में आपको ये सब थोड़ा मुश्किल लगे लेकिन जैसे जैसे आप अपनी चेकलिस्ट को टिक करते जाएंगे तो आपका काम आसान हो जाएगा। हालांकि, शादी की तैयारी करते वक्त सबसे जरूरी काम शादी (Wedding) के लिए सही वेंडर्स को हायर करना होता है।
ऐसे में वेंडर्स का चुनाव करते वक्त आप कई बार गलती कर सकते हैं। हालांकि, अपने डे को सही बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि आप सही लोगों को काम  में खुद को परेशान होने से बचा सकें।
दें। ऐसे में गलतियों से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए और आपकी इस परेशानी को आसान करने के लिए हम बताने वाले हैं कि आपको वेंडर्स (Vendors) का चुनाव करते वक्त कौन सी 5 गलतियां नहीं करनी चाहिए।

शादी के लिए वेंडर हायर करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान – 5 Mistakes You Should Avoid While Hiring Vendors for Wedding in Hindi

बजट को ना बढ़ाएं

अपनी शादी के लिए आपने जो बजट तय किया है, उसी पर अड़े रहें। इस वजह से वेंडर से अपने बजट की बात करते वक्त अच्छे या फिर बहुत अच्छे वेंडर को हायर करने के चक्कर में बजट को ना बढ़ाएं। इसकी बजाए वेंडर से अपना बजट डिस्कस करें और उसके बाद ही कोई फैसला लें।

https://hindi.popxo.com/article/wazhma-awan-pakistani-bride-viral-pics-on-social-media-in-hindi-943929

कभी भी कुछ बहुत जल्दी नहीं होता

अगर आपने किसी वेडिंग वेंडर का काम देखा है, या फिर आपने किसी वेंडर को हायर करने का मन बना लिया है तो कभी भी ये ना सोंचे कि आप उन्हें बहुत जल्दी बुक कर रहे हैं। ऐसे में आपको अपनी दिल की बात सुननी चाहिए और उन्हें तुरंत बुक कर लेना चाहिए ताकि आप बाद

दूसरों की बातों में ना आएं

हो सकता है कि आपके दोस्तों के पास बहुत ही अच्छे सुझाव हों आपके लिए और वो आपको आपकी शादी के लिए अच्छे वेंडर के बारे में बताना चाहते हों। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ये आपकी शादी है और इस वजह से आप खुद ही अपने फैसले लें और दूसरों की बातों में ना आएं।

https://hindi.popxo.com/article/dia-mirza-pre-wedding-viral-pictures-in-hindi-942454

चीप वेंडर को चुनने से बचें

यदि आपके पास वेडिंग वेंडर की लिस्ट है तो किसी भी सबसे अधिक चीप वेंडर को ना चुनें। हो सकता है कि ऐसा करते हुए आप किसी अच्छे वेंडर को खो दें और इस वजह से दूसरे वेंडर्स को भी चेक करें।

https://hindi.popxo.com/article/dia-mirza-banarasi-saree-bridal-look-wedding-pics-in-hindi-942568

एक ही बार में सबको बुक ना करें

हम जानते हैं कि आप खुद को परेशानी में फंसने से बचाना चाहते हैं और वेंडर बुक करने के हेक्टिक काम को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं। लेकिन सभी वेंडर को एक साथ बुक करने से बचें क्योंकि ऐसा करने से आप कंफ्यूज हो सकते हैं और गलत फैसले ले सकते हैं। इस वजह से एक-एक करके वेंडर को फाइनल करें।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From Wedding Planning