Age Care

बोटॉक्स ट्रीटमेंट के बारे में 5 जरूरी बातें

Megha Sharma  |  Dec 7, 2020
बोटॉक्स ट्रीटमेंट के बारे में 5 जरूरी बातें
कई सेलिब्रिटी बोटॉक्स ट्रीटमेंट (Botox Treatment) कराते हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अपने लुक्स का भी ध्यान रखना होता है। साथ ही बोटॉक्स ट्रीटमेंट कराने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि खुद का खयाल रखना बुरी बात नहीं है। यहां तक कि सेल्फ लव बहुत ही जरूरी है और अगर आप बोटॉक्स ट्रीटमेंट अफॉर्ड कर सकते हैं और आप इसे कराने में सहज हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है।
हालांकि, ये जानना जरूरी है कि ये ट्रीटमेंट किसलिए है और आप किस तरह से ये ट्रीटमेंट करा सकती हैं। इस वजह से हम यहां आपको ऐसी 5 जरूरी बातें बताने वाले हैं, जिनका आपको बोटॉक्स ट्रीटमेंट (Botox Treatment in hindi) लेने से पहले जरूर ध्यान रखना चाहिए।
बोटॉक्स एक ट्रीटमेंट है जिसकी मदद से फाइन लाइंस और झुर्रियां कम होती हैं और ये आंखों और आंखों के आसपास के हिस्से पर होने वाली क्रीज को भी खत्म करता है। कुछ लोग जरूरत से ज्यादा पसीना आने की वजह से भी बोटॉक्स कराते हैं। बोटॉक्स एक तरीके का ड्रग है, जिसे बोट्यूलिनन टॉक्सिन टाइप ए से बनाया जाता है। ये एक अस्थाई इलाज है और इसे प्रोफेशनल से ही कराना चाहिए। 
अपने लिए बोटॉक्स ट्रीटमेंट की अपॉइंटमेंट लेने से पहले याद रखें ये 5 बातें-

बोटॉक्स ट्रीटमेंट कराने से पहले इन बातों का रखें ध्यान- Important Points to Remember Before Botox Treatment in Hindi

एक्सपीरिंयस डॉक्टर

कभी भी किसी रैंडम जगह पर ना जाएं, फिर चाहे उनका ऑफिस कितना ही सुंदर क्यों ना दिखाई दे। साथ ही खुद से थोड़ी रिसर्च भी करें, जगह की रेप्यूटेशन के बारे में देखें और बोर्ड सर्टिफाइड डर्माटोलोजिस्ट या प्लास्टिक सर्जन से ही बोटॉक्स ट्रीटमेंट लें। इस तरह की ट्रीटमेंट की बात आती है तो आपको सेफ साइड लेकर चलना चाहिए।

https://hindi.popxo.com/article/walnut-oil-benefits-for-long-and-shiny-hair-in-hindi

सुरक्षा

कई लोग इस तरह के ट्रीटमेंट से डरते हैं क्योंकि बोटॉक्स एक टॉक्सिन है, जो बैक्टीरियम क्लोस्ट्रीडियम बोट्यूलिनन से बना है और फूड पॉइजनिंग का एक गंभीर रूप है। हालांकि, बोटॉक्स ट्रीटमेंट के दौरान इसकी छोटी सी डोज दी जाती है और इस वजह से सुरक्षित होता है। जब बात रिस्क की आती है तो बता दें कि ये ट्रीटमेंट सेफ है। हालांकि, यदि आप प्रेगनेंट या फिर स्तनपान करा रही होती हैं तो डॉक्टर इस तरह के ट्रीटमेंट ना लेने की सलाह देते हैं। 

https://hindi.popxo.com/article/tips-to-follow-to-walk-in-heels-without-pain-in-hindi

झुर्रियों को हटाए

अगर आपको लगता है कि ये ट्रीटमेंट झुर्रियों को हटा देता है तो आपको गलत लगता है। बोटॉक्स सामान्य तौर पर नर्व सिगन्ल को डैमेज कर देता है जिससे मसल कॉन्ट्रेक्शन ट्रिगर होता है और उस जगह पर कुछ लाइनें बन जाती हैं। ये इंजेक्शन ट्रीटमेंट कॉन्ट्रेक्शन को अस्थाई रूरप से रोक देता है, जिससे त्वचा स्मूद दिखाई देने लगती है।

https://hindi.popxo.com/article/how-to-treat-a-common-cold-and-cough-tips-in-hindi

असहजता

हर किसी का स्किन टाइप अलग होता है और हर किसी का शरीर अलग तरीके से रिएक्ट करता है। इंजेक्शन का दर्द हर  किसी को होता है लेकिन इस ट्रीटमेंट में इस्तेमाल की जाने वाली सुई बहुत ही छोटी होती है। इसके बाद वो नमिंग क्रीम या फिर कोल्ड पैक के जरिए आपको सहज रखने की कोशिश करते हैं। 
जानकारी के मुताबिक, इसके साइड इफेक्ट भी बहुत कम होते हैं। आमतौर पर इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद तक आपको त्वचा पर रेडनेस दिखाई देगी। वहीं कुछ लोगों को मतली, सिर दर्द आदि समस्याएं होती है। 
https://hindi.popxo.com/article/diy-vegan-face-mask-for-glowing-and-radiant-skin-in-hindi

नतीजा

आपको इसके नतीजों को देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता है क्योंकि इसका असर तुरंत दिखाई नहीं देता है। इसका असर पूरी तरह से दिखाई देने में 7 दिन तक का वक्त लग सकता है। वहीं इसका असर 4 महीनों तक रहता है और उसके बाद आपको रखरखाव के लिए एडिशनल ट्रीटमेंट कराने पड़ते हैं।
POPxo की सलाह: ग्लोइंग निखरी त्वचा के लिए आज ही ट्राई करें MyGlamm का ये शीट मास्क। 

Read More From Age Care