इन 5 स्टेप में घर पर बनाएं किमची – 5 Easy Steps to Make Spicy Kimchi at Home in Hindi
स्टेप 1
सबसे पहले कुछ हरी बंद गोभी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और उसे एक बाउल में नमक डाल कर रख दें। बाउल को कम से कम 5-7 घंटों के लिए ढक कर रख दें ताकि बंद गोभी अपना पानी छोड़ दे।
स्टेप 2
अब 2-3 लहसून की तुरी, चीनी, 3 टीस्पून गोचुगारू (कोरियाई लाल मिर्च), 1 टीस्पून अदरक, 2 बारीक कटी गाजर को ब्लेंड कर लें और स्मूद पेस्ट बना लें। आप चाहें तो गोचुगारू की जगह स्रिराचा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप 3
एक बार बंद गोभी पानी छोड़ दे तो उसका पानी निकाल कर उसे साइड रख दें। बंद गोभी को अब तैयार की गी पेस्ट के साथ मिला लें और ट्रांसपेरेंट जार में डाल कर बंद गोभी का पानी डालें। यदि जरूरत लगे तो थोड़ा पानी और डाल दें।
स्टेप 4
जार को अच्छे से ढक दें और ध्यान रखें कि कहीं से हवा बाहर ना जाए और इसमें सब्जी को पकने दें। आप चाहें तो इसे पकने का समय देने के लिए 2 से 5 दिनन के लिए कूल और ड्राय जगह पर भी स्टोर करके रख सकते हैं।
स्टेप 5
Read More From Recipes
राजमा चावल से लेकर गुलाब-जामुन तक, भारतीय नहीं हैं ये 7 पकवान, जानिए कहां से है इनका ताल्लुक
Megha Sharma
नारियल पानी में बस ये चीजें मिलाकर घर पर बनाएं ये 5 स्टार होटल वाला ये Summer Drink
Archana Chaturvedi