हमें इसका सामना कर लेना चाहिए कि हम सभी कभी न कभी ऐसी स्थिति में रहे हैं जहां हम काफी वक्त से सिंगल रहे और ब्रेकअप के बाद नए पार्टनर की तलाश में जुट गए और यही परिस्थितियां होती हैं, जहां हमें लगने लग जाता है कि हमें प्यार की बहुत अधिक जरूरत है और कई बार हम बहुत डेसपरेट हो जाते हैं। साथ ही कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि हम खुद को अकेले नहीं संभाल पाते हैं और किसी के भी साथ तब तक रहने के लिए तैयार हो जाते हैं, जब तक उनका साथ हमें कंफर्ट देता है। ऐसे मामलों में अधिकतर लोग ये नहीं सोचते हैं कि वो असल में एक रोमांटिक रिलेशनशिप में क्या चाहते हैं और केवल डेसपरेशन में वो किसी भी पार्टनर के साथ रहने के लिए तैयार हो जाते हैं और उसे प्यार बताने लग जाते हैं।
इस वजह से हम यहां आपके लिए ऐसे 4 तरीके लाए हैं, जिनकी मदद से आपको प्यार के लिए डेसपरेट महसूस होना कम हो जाएगा और आपको ऐसी परिस्थितियों का सासमना नहीं करना पड़ेगा, जिनमें आपको लगे कि आपको किसी की जरूरत है।
खुद को अधिक वक्त दें
तो हो सकता है कि आपकी जिंदगी में कोई प्यार करने वाला पार्टनर ना हो लेकिन फिर भी जब बात खुद की आती है तो आपको तब भी खुद के लिए प्यार, अफेक्शन और टेंडरनेस को समझना चाहिए। अपने ऊपर सेटल डाउन होने के प्रेशर को ना आने दें। लोग अक्सर गलत चीजे चुन लेते हैं और डेसपरेट कहलाते हैं, जब उन्हें नियमित रूप से किसी अन्य की कंपनी की जरूरत महसूस होती है।
सिंगल होने के फायदों पर ध्यान दें
जो आपके पास है, उसके लिए ग्रेटफुल रहें। यह ट्रेट हमेशा ही अपीलिंग होता है। भले ही रिलेशनशिप में होने के कई सारे फायदे हों लेकिन सिंगल होने के भी अपने कुछ फायदे होते हैं। आपके पास बहुत सी चीजों पर ध्यान देने का वक्त होता है, जैसे कि करीयर या फिर आपका प्रोफेशन। अंत में ध्यान रखें कि आपकी पर्सनल प्रीफरेंस और आपको क्या चाहिए उसकी मदद से ही आप बेस्ट रिलेशनशिप च्वॉइस बना सकते हैं।
नए कनेक्शन बनाएं
नेटवर्किंग और डेवलपिंग में अधिक वक्त बिताएं। अगर आप किसी अन्य इंसान पर अपनी खुशी के लिए डिपेंड हैं तो यह आपके लिए रिश्ते में होने का सही वक्त बिल्कुल नहीं है। इस वजह से आपको नए लोगों से मिलना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपको अधिक लिबरेटिड महसूस होगा और ज्यादा बेहतर लगेगा। यहां तक कि अगर आप ब्रंच पर अपने दोस्तों से कनेक्ट करते हैं तो भी आपको अधिक नोर्मल महसूस होगा। आप अपनी क्रेविंग के बारे में सोचना भूल सकते हैं और आप तब की स्थिति में मौजूद रहेंगे।
खुद को दूसरों से कंपेयर करना बंद कर दें
अगर आपके सभी दोस्त डेट कर रहे हैं तो हो सकता है कि आपको लेफ्ट आउट महसूस हो लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप रिसेंटफुल हो जाएं। आप इस तरह के बिहेवियर को रोक सकते हैं और इसके लिए आपको दूसरो से खुद को कंपेयर करना बंद करना होगा। सिंगल होना दुनिया की सबसे खराब चीज नहीं है। आप जब शिकायत करना बंद कर देंगी और खुद पर ध्यान देंगे तब आप अपनी जिंदगी में अधिक खुश होंगे।
अगर आप मीनिंगफुल एक्टिविटीज में हिस्सा लेते हैं तो आप सिंगल हो कर भी खुश रह सकते हैं। जब आपको अपने लिए सही इंसान मिल जाएगा तब आप एक स्वस्थ और खुश रिश्ते में रह पाएंगे और सही वक्त आने पर सैटल डाउन भी हो पाएंगे। तब तक के लिए खुद पर ध्यान दें और उम्मीद ना छोड़ें।
Read More From रिलेशनशिप
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए परफेक्ट होते हैं इन 4 राशियों के लोग, इनकी वफादारी की दी जाती है मिसाल
Archana Chaturvedi