Love

इन 4 तरीकों से आप भी कोविड-19 के दौरान अपने रिश्ते में खोए हुए प्यार को ला सकते हैं वापस

Megha Sharma  |  Jul 3, 2021
इन 4 तरीकों से आप भी कोविड-19 के दौरान अपने रिश्ते में खोए हुए प्यार को ला सकते हैं वापस

कोविड-19 (COVID-19) अधिकतर लोगों की लव लाइफ में एक नई परेशानी बनकर आया है। हालांकि, कोविड-19 के इस मुश्किल समय को आपको शांत दिमाग के साथ हेंडल करना चाहिए क्योंकि केवल आप ही नहीं बल्कि कई लोग ऐसे हैं, जिनका रिलेशनशिप कोविड-19 (COVID-19) के कारण प्रभावित हुआ है। अब, जब कोविड-19 की वैक्सीन आ गई है, तो हम सभी को उम्मीद है कि ये परेशानी जल्द ही खत्म हो जाएगी। ऐसे में अपने रिलेशन को सही करने के लिए हमें मिलकर ही इस दिशा में काम करना होगा। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आता हुए जिनकी मदद से आप कोविड-19 के दौरान अपने रिश्ते (Relationship) में खोए हुए प्यार (Love) को वापस ला सकते हैं।

https://hindi.popxo.com/article/sister-shayari-in-hindi

अपनी एन्जाइटी को घटाएं

किसी की खराब तबियत या फिर किसी की मौत या जॉब चले जाना आदि परिस्थितियों के कारण आपको या आपके साथी को एन्जाइटी हो सकती है। यदि आपको बहुत अधिक एन्जाइटी होती है तो खुद को या फिर अपने पार्टनर को शांत करने की कोशिश करें और इस तथ्य पर ध्यान दें कि आप या फिर आपका पार्टनर किसे अधिक एन्जाइटी हो रही है। इसके लिए श्वासन व्यायाम की प्रैक्टिस करें योग और मेडिटेशन करें ताकि आप एक दूसरे के साथ खड़े रहें और एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकें।

https://hindi.popxo.com/article/how-to-identify-your-partner-like-your-family-or-not-tips-in-hindi

माइंडफुलनेस प्रैक्टिस करें

इस मुश्किल समय में आपका पार्टनर जिन परेशानियों का सामना कर रहा है, उसके बारे में समझें। अपने पार्टनर के साथ बातचीत करते समय माइंफुल रहें और पॉजिटिव रहने की कोशिश करें। एक दूसरे के साथ सेंसिटिव बातों पर एंपैथेटिक रहें। 

https://hindi.popxo.com/article/women-in-bhopal-created-mini-forest-in-her-backyard-makes-national-record-in-hindi

खुद को क्रिएटिव और फ्लेक्सिबल रखें

अपने शेड्यूल को फ्लेक्सिबल रखें और अपने पार्टनर के साथ वर्कआउट करने के दौरान बात करें। क्रिएटिव रहें और अपने रिलेशन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करें। कभी प्यार को लेकर कोई नियम ना बनाएं और हमेशा समय के साथ चलें। 

ध्यान रखें कि आपने शुरुआत क्यों की थी

खुश रहने के लिए आप अपने पास्ट के अच्छे पलों को भी याद कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने अच्छे समय के बारे में एक दूसरे को याद दिला सकते हैं या फिर पुरानी तस्वीरों को देख सकते हैं। साथ ही आप एक दूसरे को याद दिला सकते हैं कि आपने एक दूसरे को क्यों चुना था। आपके एक साथ होने का कारण आपके रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करेगा और आप एक बार फिर एक दूसरे को समझना शुरू कर देंगे। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

Read More From Love