ब्यूटी

त्वचा के लिए मिट्टी के फायदे: ग्लोइंग स्किन चाहिए तो ट्राई करें मिट्टी के ये Face Masks

Megha Sharma  |  Feb 22, 2022
त्वचा के लिए मिट्टी के फायदे: ग्लोइंग स्किन चाहिए तो ट्राई करें मिट्टी के ये Face Masks

प्राकृतिक मिट्टी मिनरल और एन्जाइम्स का बहुत ही अच्छा स्त्रोत होती हैं और ये दुनियाभर के हिस्सों में पाई जाती है। पुराने जमाने में कई जगहों पर ब्यूटी रूटीन के लिए मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता था और अब ये कई जाने-माने स्पा या फिर पब्लिक थर्मल बाथ में थेरेपी के नाम से जानी जाती है। स्पा मेनु में मिट्टी को fango ट्रीटमेंट के नाम से जाना जाता है, जो मिट्टी का इटेलियन टर्म है। हेयर मास्क प्रोडक्ट्स

त्वचा के स्वास्थ्य के लिए मिट्टी

डेड सी की मिट्टी

ये डेंस और डार्क मिट्टी होती है जो केवल इजराइल के डेड सी शोरलाइन्स पर पाई जाती है। दोनों क्लेओपैट्रा और किंग हिरॉड हीलिंग प्रोपर्टी की वजह से इसका इस्तेमाल किया करते थे। इसके ऊपर फिलहाल स्टडी की जा रही है कि ये त्वचा के ट्रीटमेंट के लिए कितना अच्छा है और ये किस तरह से त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है। बता दें कि इसमें काफी अधिक मात्रा में नमक, सल्फर, बिटुमेन (नैचुरल टार), सिलिकॉन कंपाउंड और मैग्नीशियम होता है।

ज्वालामुखी की मिट्टी

ज्वालामुखी की मिट्टी वहां पाई जाती हैं, जहां भी ये होता है या फटता है। अधिकतर मामलों में ज्वालामुखी की मिट्टी को ऐसी जगह से संरक्षित किया जाता है, जहां पर वो मिट्टी अब के लैंडस्केप का हिस्सा बन गई होती हैं। इसमें राख एक मुख्य चीज होती है लेकिन इसका असल कंपोजिशन ज्वालामुखी की लॉकेशन पर आधारित करता है।

आइसलैंड की सिलिका मिट्टी

इस मोटी, व्हाइट मिट्टी का इस्तेमाल atopic dermatitis और psoriasis के लिए किया जा सकता है, लेकिन अभी इस पर रिसर्च की जा रही है। साथ ही इसमें डिटॉक्सिफाइंग और क्लींजिंग प्रोपर्टी होती हैं, इस मिट्टी में बायोएक्टिव मॉलिक्यूल युक्त माइक्रोएलगी होती है, जो आपकी स्किन को हील करने में मदद करता है।

मूर मिट्टी

ये मिट्टी आमतौर पर काफी डार्क कलर की होती है और इसका इस्तेमाल यूरोप में किया जाता है। पुराने बोग्स, लेकशॉर और प्रिहिस्टोरिक पोंड आदि जगहों पर आपको ये मिट्टी मिल सकती है। इन सभी मिट्टी का आप फुल बॉडी मास्क के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अपनी त्वचा पर इन्हें लगाने के बाद कम से कम 10 मिनट के लिए इसे लगा छोड़ दें और फिर अपनी बॉडी को गर्म पानी से साफ कर लें।

यह भी पढ़ें:
Sabse Achha Face Wash – सबसे अच्छा फेस वाश कौन सा है?
अगर आपने बनवाया है Tattoo तो स्किन का ध्यान रखने के लिए जरूर फॉलो करें ये टिप्स
अधिक तनाव लेने से आपकी त्वचा और बालों पर होते हैं ये नकारात्मक प्रभाव

Read More From ब्यूटी