क्या आपने हाल ही में अपना घर बदलने का फैसला किया है? या फिर आप अपना घर बदलने से पहले सामान की पैकिंग करने में व्यस्त हैं? या फिर आपको ये काम बहुत ही मुश्किल लग रहा है? अगर ऐसा है तो हम यहां आपकी मदद करने के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। इन टिप्स की मदद से आप आसानी से अपने नए घर को सही तरीके से ऑर्गनाइज कर सकते हैं क्योंकि घर शिफ्ट करना काफी थका देने वाला काम होता है। टूट फूट जाने वाली चीजों को रैप करने से लेकर सामान को सही से पैक करना, सब ही काफी मुश्किल होता है।
ऐसे समय में सबसे आसान काम, किसी एक प्लान को फॉलो करना होता है और इस वजह से हम आपके लिए ये टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके इस काम को बेहद ही आसान बना देंगी और ऐसा करने से आपका काम कम समय में भी हो जाएगा।
एक लिस्ट बनाएं
पैकिंग करने से पहले आपको एक लिस्ट तैयार करनी चाहिए। आपको इस लिस्ट में लिखना चाहिए कि आप पहले कौन सा हिस्सा पैक करेंगे और उसके बाद कौन सा हिस्सा पैक करेंगे।
कार्टन पर लेबल लगाएं
शिफ्टिंग के दौरान हम अक्सर एक बहुत ही अहम गलती करते हैं और वो ये है कि हम कार्टन पर लेबल नहीं लगाते हैं। अक्सर ही लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन यदि आप कार्टन में सामान पैक करते समय उन्हें लेबल करते हैं तो इससे आपका काम काफी आसान हो जाता है और आपको अनपैकिंग में भी मदद मिलती है।
कार्टन में कपड़ों को ऐसे ही भर देने से बेहतर है कि आप उन्हें तय करें
आपको भी अपने कपड़ों को ऐसे ही कार्टन में भर देना ज्यादा आसान लगता होगा। लेकिन अगर आप अपने कपड़ों को तय करके कार्टन में पैक करते हैं तो इससे आपके कपड़े सही तरह से रखे रहते हैं और अनपैकिंग के दौरान आपका काम काफी आसान हो जाता है और आपकी एनर्जी भी बचती है।
भारी सामान से शुरुआत करें
सामान पैक करते समय हमेशा ही भारी चीजों से शुरुआत करें। अगर आप छोटी चीजों से शुरु करते हैं तो आपको कुछ ही देर में लगने लगेगा कि अभी तो बहुत काम बचा हुआ है लेकिन यदि आप भारी चीजों से शुरुआत करते हैं तो कुछ ही समय में आपका आधे से अधिक काम हो जाएगा, जिससे आपको बाकि का काम करने में मुश्किल महसूस नहीं होगी।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag