क्या आप रिलेशनशिप में हैं लेकिन आपको ऐसा लगने लगा है कि आप रिलेशनशिप में नहीं हैं? क्या आपको अपने पार्टनर से थोड़ी ऑफ वाइब्स आने लगी हैं? या फिर क्या आपको अपने पार्टनर का एटीट्यूड और इमोशनल स्टेट बदलता हुआ महसूस हो रहा है? इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कि बिजी लाइफ शेड्यूल आदि, जिससे आपको इरिटेटिड, फ्रस्टेटिड आदि महसूस हो सकता है। किसी भी रिलेशनशिप में उस समय एकदम से बदलाव आता है जब एक पार्टनर का इंटरेस्ट कम होने लग जाता है। लेकिन आप कैसे इस बारे में श्योर हो सकते हैं? दरअसल, हम यहां अपने आर्टिकल में कुछ ऐसे साइन्स बताने वाले हैं, जिनसे आपको पता चल सकता है कि आपका पार्टनर आप से दूर हो रहा है।
रोमांस का कम हो जाना
जब आप किसी से प्यार में होते हैं तो आप उन्हें टीज करते रहते हैं, उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं और हर चीज को रोमांटिक बनाने की कोशिश करते हैं। अगर आपके पार्टनर का आपके प्रति प्यार कम हो रहा है तो आपको महसूस होगा कि आपके बीच का स्पार्क कम हो रहा है, या तो आप दोनों के बीच काफी सेक्स हो रहा है या फिर आपके बीच बिल्कुल सेक्स नहीं होता है। आपको अपने रिलेशनशिप में रोमांस खत्म होता हुआ दिखाई देगा या फिर ऐसा कि आपका पार्टनर अब आपको लेकर एक्साइटिड नहीं होता है। इन चीजों पर ध्यान दें और अगर आपको लगता है कि ऐसा है तो इसका मतलब उनका इंटरेस्ट आपके लिए कम हो रहा है।
प्रायोरिटी का बदलना
जब आप प्यार में होते हैं तो आपका स्पेशल पर्सन आपके लिए लिस्ट में सबसे ऊपर होता है लेकिन जब उनका इंटरेस्ट आप में कम होने लग जाता है तो वो आपके साथ अधिक समय बिताने के बारे में भी नहीं सोचते हैं। या तो आपके साथ प्लान केंसिल कर देते हैं लेकिन अपने अन्य दोस्तों के साथ खुशी-खुशी बाहर चले जाते हैं। इतना ही नहीं वो आपको कॉल या फिर मैसेज करने पर भी ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और आपको एक ऑप्शन की तरह देखने लग जाते हैं।
टिप – उनसे बात करें। ऑपन कंवर्सेशन में इंवोल्व हों या फिर उनसे एक ही बार में सब चीजें क्लीयर कर लें।
वो छोटी-छोटी चीजों पर चिड़ जाते हैं
लड़ाई- झगड़े किसी भी रिलेशनशिप का हिस्सा होते हैं लेकिन ये लड़ाइयां अपने आप खत्म भी हो जाती हैं। लेकिन अगर आपके पार्टनर को हर समय इरिटेटिड महसूस होने लग गया है या फिर वो बहुत ज्यादा लड़ने लग गए हैं और छोटी-छोटी चीजों को रिजॉल्व भी नहीं करते हैं। या वो आपको ऐसा महसूस कराते हैं कि आप डंब हैं और आपको जज करते हैं। फिर चाहे गलती उन्ही की क्यों ना हो वो आपसे नाराज हो जाते हैं और आपसे रूडली पेश आते हैं।
टिप – ऐसे में कुछ समय के लिए आपको उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए।
वो आपकी चीजों की परवाह नहीं करते
एक रिलेशनशिप टू – वे थिंग है, आप अकेले एक रिश्ते को नहीं चला सकते हैं। अगर आप बात कर रहे हैं, सवाल पूछ रहे हैं और आपको बदले में कोई जवाब नहीं मिल रहा है तो यह बताता है कि आपके पार्टनर को आपकी बातों में दिलचस्पी नहीं है। वो आपको किसी भी चीज पर क्लैरिटी नहीं देते हैं और आप बार-बार उनसे बात करने और परेशानी दूर करने में लगे रहते हैं।
टिप – नो-फोन टाइम ट्राई करें, जहां आप एक दूसरे से बात करें और अपने दिन के बारे में एक दूसरे को बताएं।
किसी भी रिलेशनशिप में अक्सर ही अप्स और डाउन आते रहते हैं। अगर आप एफर्ट्स डालते हैं तो आप अपने रिश्ते को कामयाब बना सकते हैं लेकिन फिर भी चीजें सही नहीं होती हैं तो आपको एक बार फिर से विचार करने की जरूरत है।
Read More From रिलेशनशिप
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के लिए परफेक्ट होते हैं इन 4 राशियों के लोग, इनकी वफादारी की दी जाती है मिसाल
Archana Chaturvedi