हम समझते हैं कि आपके बेस्ट फ्रेंड की शादी भी आपके लिए उतनी ही जरूरी है, जितनी कि आपकी खुद की। एक बार आपकी दोस्त की शादी की डेट तय हो जाती है तो आपको एक कॉन्फ्लिक्टिड फीलिंग महसूस होने लगती है, जिसे हम समझ सकते हैं। आप चाहते हैं कि आपके हाथ में जो भी है वो सब कर के आप अपनी बेस्ट फ्रेंड को खुश देंखे, ताकि जब वह मायके से ससुराल के लिए रवाना हो तो वह उसके लिए पूरी तरह से तैयार हो। इस वजह से ये वक्त है कि आप अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लें और अपने बेस्ट फ्रेंड को इन 4 स्पेशल गिफ्ट आइडियाज से हैरान और खुश कर दें।
बीएफएफ के बिग डे के लिए 4 क्यूट वेडिंग सरप्राइज गिफ्ट आइडियाज-
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट
कस्टमाइज गिफ्ट देना बहुत ही शानदार होता है क्योंकि यह सोच समझकर दिए गए गिफ्ट्स होते हैं। आज के वक्त में इस तरह के गिफ्ट्स काफी डिमांड में हैं क्योंकि ये डिस्टिंक्टिव हैं और किसी भी ईवेंट को ब्राइटर बनाने में मदद करते हैं। आपके कस्टमाइज्ड गिफ्ट आपकी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करते हैं और दिखाते हैं कि आप अपनी बेस्ट फ्रेंड को कितना एप्रिशिएट करते हैं। तो अपनी क्रिएटिव साइड को मोटिवेट करें और फ्रेंड के लिए शानदार गिफ्ट बनाएं।
मेमोरी बॉक्स
मेमोरी बॉक्स इसलिए क्योंकि हम उसमें अपनी यादों को कैद कर सकते हैं और एक सिंपल जगह पर रख सकते हैं, जहां इसे ढूंढ पाना आसान हो। ऐसे में ब्राइड के प्राइसलेस मेमेंटोज और उनके स्पाउज के साथ बिताए गए वो खास पल को वो जरूर आने वाले समय में दोबारा देखना चाहती होगी और इस वजह से आप उन्हे मेमोरी बॉक्स गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें पेयर अपने हर एक फर्स्ट्स का रिकॉर्ड रख सकता है, जैसे कि उनके हनीमून की प्लेन टिकिट्स या फिर शादी के बाद एक दूसरे को दिया गया पहला कार्ड आदि।
सेंटिड कैंडल्स
एरोमैटिक कैंडल्स आज के वक्त में काफी पसंद की जा रही हैं और यह एकदम से आपके मूड को लिफ्ट करने और आपको खुश करने में मदद करती हैं। इस वजह से अगर आप फैशनेबल वेडिंग गिफ्ट ढूंढ रही हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन है। साथ ही सेंटिड कैंडल लॉन्ग लास्टिंग सेल्फ केयर प्रेजेंट है। ऐसे में पर्सनलाइज्ड सेंटिड कैंडल सेट से आप बहुत ही अच्छी च्वॉइस बना रही हैं और बहुत अच्छा गिफ्ट दे रही हैं।
हनीमून के लिए सामान
बैंड, बाजा, बारात और बहुत सारे गिफ्ट्स और महमानों से मिलने के बाद ब्राइड और ग्रूम को कुछ समय का आराम लेना चाहिए। ऐसे में अपनी दोस्तो को ऐसा गिफ्ट देना जो उनके हनीमून पर काम आए से बेहतर क्या ही हो सकता है? आप उन्हें हॉट बिकिनी, बाथरोब या फिर कपल्स स्पा वाउचर दे सकती हैं ताकि दोनों साथ में रिलैक्स कर सकें।
बेस्ट फ्रेंड के लिए ये गिफ्ट आइडियाज बहुत ही स्वीट हैं और इनसे आपके दोस्त सही में सरप्राइज हो जाएंगे।
Read More From वेडिंग
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
Pre Wedding Diet Tips: अपनी डाइट में करें ये बदलाव, शादी के दिन तक फेस पर आ जाएगा नेचुरल ग्लो
Garima Anurag