फैशन

अपनी बेसिक व्हाइट टी-शर्ट को आप भी इन 3 तरीकों से कर सकती हैं स्टाइल

Megha Sharma  |  Oct 7, 2021
अपनी बेसिक व्हाइट टी-शर्ट को आप भी इन 3 तरीकों से कर सकती हैं स्टाइल

एक क्रिस्प व्हाइट शर्ट हर महिला की वॉरड्रोब का अहम हिस्सा होती है। साथ ही व्हाइट शर्ट एक बहुत ही वर्सेटाइल और मल्टीफेक्टिड होती है और इसे आप कई तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। हालांकि, फिर भी अधिकतर महिलाएं अपनी व्हाइट टी-शर्ट को किसी ब्लेजर के नीचे या फिर फॉर्मल ट्राउजर के साथ ही पेयर करती हैं। 

इस वजह से आपको अभी ही अपने फैशन गेम को अप करने की जरूरत है और ये समझने की कि आपकी वॉरड्रोब में रखी वो व्हाइट टी-शर्ट कितनी वर्सेटाइल है और आप कितने अलग-अलग तरीकों से उसे कैरी कर सकते हैं। इस वजह से आज हम आपके लिए तीन फन, कैजुअल तरीकें लाए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी सेम व्हाइट टी-शर्ट को कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं।

लेदर की प्लेटिड स्कर्ट के साथ

ये 90 के दशक का बेहद ही मशहूर फैशनेबल लुक है लेकिन आप इसे आज भी ट्राई कर सकती हैं और इसमें आप यकीनन बेहद ही खूबसूरत लगेंगी। आप अपने इस मोनोक्रोमैटिक लुक में कलर एड करने के लिए ब्राइट स्लिंगबैग को शामिल कर सकती हैं या फिर हील्स आदि। या फिर आप इस लुक को शाइनी पर्स या सन ग्लास के साथ भी कंप्लीट कर सकती हैं। तो आप क्या सोच रही हैं, जल्दी इस लुक को ट्राई करें।

बायसाइकिल शॉर्ट्स के साथ

आप अपनी व्हाइट शर्ट को बायसाइकिल शॉर्ट्स के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं और ये बहुत ही ट्रेंडी भी है। आप ऑफ ड्यूटी स्ट्रीट स्टाइल के लिए इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। कैजुअल और सुपरमॉडल चिक लुक के लिए आप भी दीपिका पादुकोण की तरह इन शॉर्ट्स को व्हाइट शर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप फंकी शूज या फिर चंकी स्नीकर आदि कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप अपने लुक को ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

ब्लैक प्लाजो के साथ

इसके अलावा आप अपनी व्हाइट शर्ट को ब्लैक एंड व्हाइट प्लाजो या फिर ब्लैक प्लाजो के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। आप इस तरह से खुद को चिक कैजुअल लुक दे सकती हैं और बेसिक शर्ट का सही यूज कर सकती हैं। आप अपने प्लाजो लुक को चाहे तो हील्स या फिर चंकी शूज या स्नीकर्स के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप साथ में स्लिंग या साइड बैग कैरी कर सकती हैं। 

POPxo मेकअप कलेक्शन की चिलिन नेलपेंट रेंज के साथ अपने नेल्स को दें Pop up Look।

Read More From फैशन