आप लोगों से मैं कुछ कहना चाहती हूं – आप बहुत ही सुंदर हो और किसी को यह अधिकार नहीं है कि आपको कुछ और कहे। आपकी पर्सनैलिटी और स्माइल आपको आप बनाते हैं, न कि आपके वेस्ट का साइज़…मैं जानती हूं कि हम में से बहुत सारे लोग दूसरे लोगों को यह समझाने की कोशिश करते हैं कि जिंदगी का मतलब मोटा या पतला होना नहीं है, बल्कि यह अनहेल्दी और हेल्दी होने की चॉइस है। अगर कोई आप पर या आपके लुक्स को लेकर किसी भी तरह का कमेंट करता है, आपको जज करता है या ‘मोटू’ कह कर चिढ़ाता है तो आप इन मुंहतोड़ जवाबों से उसका मुंह बंद कर दीजिए। मुझे पता है कि इस तरह के लोगों से निपटना कई बार उबाऊ होता है खासकर तब जब यह रोज की बात बन जाती है। इसलिए आप इसकी कोई परवाह मत करो और जैसे हो वैसे ही रहो – बस सिर्फ हेल्दी और खुश बने रहो!
1. जो वेट पर कमेंट करे उसके साथ डेट नहीं!
2. एकदम सही बात!
3. बस अब और नहीं
4. बिल्कुल सही जवाब दिया!
5. हा-हा, सही कहा!
6. सही जवाब!
7. और यह तेज लेकिन स्मार्ट रिप्लाई
8. इतनी ज्यादा मदद का मैं क्या करूंगी?
9. मैं अपना पॉवर यूज भी कर सकती हूं…
10. बॉडी शेमिंग एकदम नहीं!
11. किसी पर हमेशा उंगली उठाना, कूल नहीं है, समझे?
12. बहुत बुरा लगता है!
13. स्मार्ट कजिंस, सुधर जाओ…
ये भी पढ़ें
हेल्दी लाइफस्टाइल और वेटलॉस के लिए प्रयोग करें ये नेचुरल स्वीटनर्स
पैरों को सुंदर बनाए रखने के लिए इन 8 आसान स्टेप्स में करें पेडीक्योर
संगीत फंक्शन में चमकें इन सुंदर और Comfy आउटफिट्स के साथ
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag